Breaking News featured देश

जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

जेईई

 

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत का कहना है कि अब ये परीक्षाएं सितंबर में अपने तय समय पर ही होंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

अदालत ने छात्रों के कैरियर को ध्यान में रखते हुए फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि परीक्षाएं स्थगित करने से छात्रों का कैरियर संकट में पड़ जाएगा। छात्रों के कैरियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता।

शिक्षा को आगे बढ़ाया जाए

इसके साथ ही अदालत ने कहा कि उन्होंने प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वसान पर संज्ञान लिया है कि परीक्षाएं पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएंगी। अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए क्योंकि कोविड-19 एक साल और जारी रह सकता है।

सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ा जाए: सुप्रीम कोर्ट

परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? क्या एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? इसको लेकर अदालत ने आगे कहा कि यह सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ने का समय है। वहीं, राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि सुरक्षा उपायों के साथ परीक्षा आयोजित कराने की इजाजत दी जानी चाहिए।

परीक्षाएं स्थगित करने की याचिका दायर

बता दें कि 11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए एनटीए के तीन जुलाई के नोटिस को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, तब तक परीक्षा न कराई जाएं।

सितंबर में होगी जेईई मेन और नीट की परीक्षा

बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच आयोजित होंगी जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को कराई जाएगी। ये परीक्षाएं कोरोना महामारी की वजह से इस साल दो बार स्थगित हो चुकी हैं। हालांकि, छात्र एक बार फिर परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे थे। इस साल नौ लाख से अधिक छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Related posts

देवरिया कांड: लापता युवती गोरखपुर के वृद्धाश्रम में मिली, 5 अगस्त को लाई गए थी युवती

mahesh yadav

RBI के आंकड़ो के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर बोला हमला, पीएम पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

mahesh yadav

जानें फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले वैज्ञानिकों ने Black Hole के बारे में क्या बताया?

Samar Khan