featured Breaking News देश

जेईई एडवांस परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने किया टॉप

Neet Student जेईई एडवांस परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने किया टॉप

नई दिल्ली। जयपुर के अमन बंसल ने करीब दो लाख लोगों को पीछे छोड़ते हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2016 में टॉप किया है। बता दें कि देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2016 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

Neet Student

छात्र http://www.jeeadv.ac.in पर लॉगइन कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

जयपुर के अमन बंसल (AIR – 1) ने परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर यमुना नगर के रहने वाले भावेश धींगरा जबकि तीसरा रैंक भी जयपुर के ही कुनाल गोयल ने हासिल किया है। लड़कियों में कोटा की रहने रिया सिंह ने रैंक वन हासिल किया है, हालांकि उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 133 रही है।

जेईई एडवांस्ड 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी ने ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड के साथ मिलकर आयोजित की थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित कर दी जाएंगी।

जेईई एडवांस्ड के जरिए ही छात्रों को देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, घर बैठे एग्जाम देंगे छात्र

Rahul

लखनऊ के बाद कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में भी नाइट कर्फ़्यू, तेजी से बढ़ रहे मामले

Aditya Mishra

कॉमनवेल्थ गेम : स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा को 50 लाख व नौकरी देगी असम सरकार

rituraj