Breaking News featured बिहार राज्य

JDU ने योग्यता को लेकर उठाए सवाल, तो RJD ने तुलसीदास और कालीदास से की तेजस्वी यादव की तुलना

Tejashwi Yadav

राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट से बिहार की राजनीति गरमाई है। तेजस्वी ने ट्वीट में जोकिहाट सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत की खुशी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू की हार पर चुटकी ली  थी। जहां एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट की जेडीयू ने निंदा करते हुए तेजस्वी की शिक्षा पर भी सवाल खड़ा किया है।

 

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

 

 

वहीं दूसरी ओर जदयू की निंदा वाले बयान आरजेडी ने पलटवार करते हुए कालिदास और तुलसीदास का सामने का हवाला देते हुए नीतीश को तेजस्वी के साथ खुली बहस करने की चुनौती दी है।

यूपी डिप्टी सीएम का दावा ‘महाभारत काल से हुई थी पत्रकारिता की शुरूआत’, तेजस्वी का तंज- 2014 से 2017 में हो गया इसका अंत

आपको बता दें तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया उससे मैं हैरान हूं। मैंने उनसे इस उच्च स्तरीय भाषा की अपेक्षा नहीं की थी। जबकि वह हाईस्कूल भी पास नहीं है।

 

बिहार में फिर कहर बरपा रहे नक्सली, सरेआम गोलियों से किसान को किया छलनी

 

आरजेडी ने नीरज कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कालिदास और तुलसीदास जैसे महान कवियों के पास भी शैक्षिक योग्यता नहीं थी। साथ ही आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश और उनके 28 वर्षीय नेता तेजस्वी के बीच खुली बहस की चुनौती दी।

 

बता दें कि जोकिहाट विधानसभा सीट को 41,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद ट्वीट कर नीतीश सरकार का मजाक उड़या । शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या नीतीश चच्चा जी! अंतरात्मा अभी जागेगी कि नहीं … कि अब भी मोदीजी के डर से अंतरात्मा सोई ही रहेगी ? चुप क्यों हैं चच्चा .? ये बच्चा तो सब चुनाव ही जीत रहा है। कहां गयी आपकी चमक ? अब समझ में आ गया कि 2015 में किसके नाम पर वोट मिला था।

Related posts

बंगाल: सिंगूर में संग्राम, शाह ने किया मेगा रोड शो

pratiyush chaubey

धौलपुर: रोडवेज बस से कैदी भगाने की कोशिश नाकाम, धौलपुर कोर्ट में थी कैदी धर्मेंद्र की पेशी

Sachin Mishra

गोधरा काण्ड: तीन हजार पन्नों की रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट

Trinath Mishra