Uncategorized

गुजरात चुनाव में जेडीयू आजमाएगी किस्मत, 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

jdu गुजरात चुनाव में जेडीयू आजमाएगी किस्मत, 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में  कांग्रेस बीजेपी के अलावा जेडीयू भी अपनी किस्मत अजमाने उतरेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आगामी गुजरात चुनाव में 50 सीटों पर लडेगी। पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि इस फैसले का कोई अलग मतलब नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जेडीयू गुजरात में चुनाव में लड़ सकती है। केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से पाटीदार समुदाय के लोगों को चार सीटें दी गई है, जिससे पाटीदार समाज के लोग कांग्रेस से नाराज हैं। त्यागी ने दावा किया कि पाटीदार नेता वहां के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष से इस मसले को लेकर मुलाकात कर सकते हैं।
jdu गुजरात चुनाव में जेडीयू आजमाएगी किस्मत, 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पाटीदार समाज के लिए आरक्षण का समर्थन किया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शरद यादव खेमे को भी सिर्फ दो सीट दी है, जिसकी वजह से उस गुट में भी नाराजगी है। शरद यादव गुट के खिलाफ चुनाव लड़ने के प्रश्न पर केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू गुजरात चुनाव किसी के खिलाफ नहीं लड़ रही है, बल्कि गुजरात चुनाव तो जेडीयू राजनीतिक पहचान बढ़ाने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मैं खुद गुजरात में प्रचार करूंगा। गौरतलब है कि गुजरात जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने सोमवार को यहां आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

Related posts

बसपा ने ट्रांसफर किए भाजपा को वोटः अखिलेश यादव

Rani Naqvi

‘गोडसे था आजाद भारत का पहला आतंकवादी’: साउथ से सुपरस्टार कमल हासन

bharatkhabar

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

bharatkhabar