Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

नौशरा सेक्टर में पाक फायरिंग से जेसीओ शहीद, दोनों ओर फायरिंग जारी

जेसीओ शहीद

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलाबारी की. पाकिस्तान की इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया. भारतीय सेना ने भी पाक सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में भी नुकसान हुआ है।

सांबा में भारत पाक अंतर राष्ट्रीय सीमा पर सुरंग मिलने के बाद पाकिस्तान ने अपने नापाक हरकतें शुरू कर दी हैे। पाकिस्तान रविवार को नौशेरा सेक्टर में अचानक गोलाबारी शुरू की। गोलाबारी के बाद पाकिस्तान रेंजरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पेट्रोलिंग पार्टी को भी निशाा बनाया गया। इससे पहले की कि सेना पोजीशन लेती, गोली भारतीय सेना के जेसीओ को जा लगी। उसे सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद वह शहीद हो गया। भारतीय सेना ने भी पाक सेना की गोलाबारी का जवाब दिया। सैन्य प्रवक्ता ने एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. शहीद जेसीओ राजवीर सिंह पंजाब से है, जो कलसियां बटालियन में तैनात थे. दोनों तरफ से रूक रूक कर गोलाबारी हो रही है।

नौशेरा पाक सेना के सीधी रेंज में है

नौशेरा सेक्टर पाकिस्तान सेना की सीधी रेंज में है। पहाड़ी के सामने ही पाक सेना के चैकी है। पाक सेना की चैकी उंची है और भारत के कई सिविलिन क्षेत्र भी उसकी सीधी रेंज में आते हैं। पाकिस्तान सेना की फायरिंग में फिलहाल किसी नागरिक का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और लगातार फायरिंग जारी है।

घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी

पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। पाक सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर फायरिंग कर रहा है। सेना पाक की हर कोशिश को विफल कर रही है। घुसपैठ नहीं होने के कारण पाक ने सांबा सेक्टर में भी सुरंग का निर्माण कराया। जिसे बीएसएफ के जवानों ने तलाश कर लिया। सुरंग से पाक निर्मित कुछ सामान भी बरामद हुआ है।

रिपोर्टर- राजेश विद्यार्थी

Related posts

गुजरात: मूंछ रखने को लेकर दलित युवकों की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

Pradeep sharma

संगरुर में चुनावी सभा के दौरान राहुल ने साधा अकाली सरकार पर निशाना

Rahul srivastava

योग दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम रावत ने की चर्चा

Rani Naqvi