featured यूपी

राशन पाकर खिल उठे चेहरे

राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने वितरित किया राशन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने शनिवार को कई महिलाओं को राशन वितरण किया। बता दें कि राशन वितरण का कार्यक्रम राजधानी स्थित बंगलाबाज़ार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कई समाज सेवी भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी मछुवा विकास ट्रस्ट की ओर किया गया था।

इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कि कोरोनाकाल में प्रदेश व केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए कई योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा, ‘जिस समय लोग अपनों के साथ खड़े होना पसंद नहीं कर रहे थे, उस समय प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहें। बड़ी-बड़ी बात करने वाले दूसरे दलों के नेता अपने घरों से बाहर तक नहीं निकले।’ आज का कार्यक्रम आदिवासी मछुवा विकास ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा, हमारे प्रतिनिधि संजीव मिश्रा लगातार समाज सेवा में सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कोविड काल के दौरान हजारों को अस्पताल में एडमिट कराया, दवाइयां पहुंचाई, जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है, हमें वैक्सीन जरूर लगवाना है। उसके बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करना है।’

Related posts

खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

mahesh yadav

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘मतदाता जागरूकता फोरम’ बनाने के निर्देश दिए

mahesh yadav

समाजवादी पार्टी में नाराजगी का दौर जारी मिलन की कोशिश फिर हुई विफल

piyush shukla