राजस्थान featured

यूपी तक पहुंची राजस्थान जाट आंदोलन की आग, जाटों ने बसों में की तोड़फोड़

sdfsdf यूपी तक पहुंची राजस्थान जाट आंदोलन की आग, जाटों ने बसों में की तोड़फोड़

एक तरफ जहां देश में आंदोलन की आग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तो वही राजस्थान में भी जाटों ने अपने आरक्षण की मांग को और तेज कर दिया है। जाटों के आरक्षण की मांग अब और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जाटों के आंदोलन की आग और भी ज्यादा उग्र हो गई। और राजस्थान में भड़की किसान आंदोलन की आग अब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। जाटों ने आगरा के नगला ऊंचा के पास पहुंच कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करना शुरू कर दिया। आंदोलन कर रहे जाटों ने रेल और सड़क मार्ग को बाधित कर दिल्ली-मुंबई रूट पर कब्जा कर लिया। जाटों के आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तो कई ट्रेनों के रूटों को भी बदलना पड़ा।

sdfsdf यूपी तक पहुंची राजस्थान जाट आंदोलन की आग, जाटों ने बसों में की तोड़फोड़
जाटों के आंदोलन की आग इतनी उग्र थी को वह अपने सामने किसी की भी नहीं सुन रहे थे। आरक्षण की आग में जाट अपनी सामने आई सभी चीजों को तहस नहस करते हुए जा रहे थे। आगरा में आंदोलन कर रहे जाटों का दिमाग इस कदर भिन्न हो रखा था कि उन्होंने यहां के बाजार, मेडिकल स्टोर समेत पेट्रोल पंपों को भी नहीं खुलने दिया। आरक्षण की मांग पर आंदोलन कर रहे जाटों ने आगरा से जयपुर जाने वाली 9 बसों में तोड़फोड़ की। इसमें कई बसों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। आरक्षण की आड़ में अंधे हो चुके जाटों ने रोड़वेज बसों के चालकों के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। जिसमें कई चालकों की गंभीर हालत हो गई।

भरतपुर और धौलपुर जिले के जाटों को आरक्षण की मांग गुरूवार से शुरू हुए आंदोलन ने शुक्रवार को तेजी पकड़ने के साथ पूरे जिले में रेल और सड़क यातायात को ठप कर के छोड़ा। आंदोलन की आग यहां इस कदर भड़क रही है कि जाटों ने जगह-जगह चक्काजाम और रेल रोको आंदोलन की शुरूआत की। व्यापार महासंघ के आह्वान पर शहर सहित जिले के कस्बा कुम्हेर और डीग पूरी तरह से बंद रहे।

जाटों के आंदोलन के कारण यहां के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां आंदोलन के चलते लोग रोज मर्राह की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए तरस रहे हैं। यहां लोगों के पास खाने के लिए खाना भी जाट आंदोलन के कारण मुहैया नहीं हो पा रहा है। यह सब कुछ इसलिए है क्योंकि जाटों के आंदोलन के कारण किसी भी दुकान को खोलने नहीं दिया जा रहा है। लोग आवश्यक सामान यहां तक कि नाश्ता के लिए भटकते दिखाई दे रहे हैं। आंदोलनकारियेां ने जिले के सभी रेल मार्ग दिल्ली-मुम्बई, आगरा जयपुर, मथुरा-अलवर, पूरी तरह ठप कर दिए। इसके अलावा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही भरतपुर-कुम्हेर, भरतपुर-डीग, डीग-कामां, भरतपुर-अलवर, डीग-नगर, नगर-नदबई, नगर-खेडली, भरतपुर-रूपवास, भरतपुर-बयाना, कुम्हेर-नदबई, नदबई-खेडली आदि पर जगह-जगह चक्काजाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया।

Related posts

41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी पर बोले पीएम मोदी, भारत कोरोना को अवसर बना कर आगे बढ़ेगा

Rani Naqvi

विपो कॉपी राइट संधि तथा विपो प्रदर्शन व फोनोग्राम संधि के प्रस्‍ताव को मिली मंजूरी

mahesh yadav

सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑन लाइन प्रमाणन के लिए आमंत्रित किए सुझाव

Trinath Mishra