देश

जाटों का आंदोलन लगातार जारी, झुकती दिखी सरकार

jaat जाटों का आंदोलन लगातार जारी, झुकती दिखी सरकार

हिसार। हरियाणा में चल रहा जाट आरक्षण आंदोलन आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया, बताया जा रहा है कि कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जाटों ने राज्य में कई स्थानों पर धरना दिया, जो शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि नए सिरे से आंदोलन का आह्वान कुछ जाट संगठनों ने किया है। खासतौर पर वैसे संगठनों ने आंदोलन का आह्वान किया है जो यशपाल मलिक की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े हुए हैं।

jaat जाटों का आंदोलन लगातार जारी, झुकती दिखी सरकार

इससे पहले शनिवार को अांदोलन के सातवें दिन लगातार विरो प्रदर्शन और धरना जारी रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले कहा था कि सरकार ने उन लोगों के रिश्तेदारों को नौकरी देने की जाटों की मांग स्वीकार कर ली थी, जिन्होंने पिछले साल आंदोलन में अपनी जान गंवाई थी और उसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बीच, मलिक हिसार जिले के रामायण गांव में हिसार-रेवाड़ी लाइन पर रेल पटरियों के निकट जाट आरक्षण धरना में शामिल हो गए और शांति और सौहार्द का आह्वान किया।

Related posts

फिल्म इंडस्ट्री में रेप होता है तो रोजी रोटी मिलती है, अपने इस बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी

Rani Naqvi

दिल्ली में भाजपा के दफ्तर घेरेगी AAP, अभी तक कई नेता लिए गए हिरासत में

Rahul

केंद्र पोषित योजना पर राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक आयोजित 

Aditya Gupta