देश बिहार भारत खबर विशेष वीडियो

माननीयों के स्वागत में दिल्ली भेजी जा रही जर्दालु आम की पेटियां, बिहार सरकार की ओर से हुई रवाना

Mango माननीयों के स्वागत में दिल्ली भेजी जा रही जर्दालु आम की पेटियां, बिहार सरकार की ओर से हुई रवाना
  • अतीश दीपंकर, भारत खबर

भागलपुर। आम को फलों का राजा कहा जाता है, गर्मी के मौसम में आम की कीमत और भी बढ़ जाती है वैसे तो कई प्रकार के आमों की वैरायटी बाजार में मौजूद है लेकिन भागलपुर के जर्दालु आम की बात आते ही मुंह में मिठास घुल जाती है। इस बार भी भागलपुर का जर्दालु आम दिल्ली दरबार पहुंच रहा है। बिहार सरकार के उद्यान विभाग की तरफ से पिछले 2007 से ही सौगात के तौर पर बेहतरीन स्वाद के रूप में मैंगो मैन अशोक चौधरी के मधुवन से मशहूर जर्दाल आम का 1000 पैकेट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल से ही चल रही भागलपुर की यह मीठी परम्परा

वैसे तो भागलपुर का आम प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के वक्त से ही जाता रहा है, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद ने न सिर्फ जर्दालु की पहचान मिली बल्कि इसे जीआई रेजिस्ट्रेशन भी मिल गया। जर्दालु आम की खासियत बताएंगे तो आप इसे खाने को बेताब हो जाएंगे फिलहाल जर्दालु आम खाने की सोचिए और भागलपुर से संपर्क कीजिये।

बहरहाल बिहार सरकार की ओर भेजा जा रहा यह जरदालु आम केंद्र के कई नेताओं का मुंह मीठा करेगा… उम्मीद है कि इसके रस का स्वाद लेने के बाद भारत के माननीयों में कुछ परिवर्तन भी देखने को मिले…

Related posts

केरल में अनोखी शादी, पतीले में बैठ कर मंडप पर पहुंचे दूल्हा-दूल्हन, वीडियो वायरल

Rahul

यूपी स्वास्थ्य मंत्री ने योगी से की अखिलेश द्वारा खाली किए गए बंगले के आवंटन कि मांग

Rani Naqvi

बिना शर्त एनडीए में ‘खो गये’ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी

Trinath Mishra