दुनिया

6.3 तीव्रता के भूकंप से फिर हिला जापान, किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं

japan earthquake

टोक्यो। जापान के पूर्वी तट पर शुक्रवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र होंशू के इवाकी से 180 मील पूरब में सतह से 48 मील नीचे था। अभी तक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जापान के पूर्वी तटीय इलाके में ही फुकुशिमा परमाणु संयंत्र स्थित है जहां 2011 की सुनामी के दौरान ने भीषण परमाणु हादसा हुआ था।

japan earthquake
japan earthquake

बता दें कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम के 4.59 बजे महसूस किए गए। पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र से अभी तक सुनामी के आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कुछ हफ्ते पहले ही इसी इलाके में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले साल 2011 में भी इसी तरह का भूकंप आया था जिसमें करीब 15,894 लोगों की जानें चली गई थीं। एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि इस बार का भूकंप जान-माल को नुकसान पहुंचाए बिना लौट जाएगा।

Related posts

Covid-19 in America: अमेरिका में कोरोना का कहर, महामारी से अब तक 9 लाख लोगों की मौत

Rahul

आतंकी हमले से बाल-बाल बचा रूस..

Mamta Gautam

चीनी सैनिकों ने तिब्बत में किया युद्धाभ्यास, जारी किया गया वीडियो

Srishti vishwakarma