featured Breaking News दुनिया देश राज्य

हिंदुस्तानी रंग में रंगे जापानी पीएम, फोटों खींचती रही पत्नी

modi and abe 3 हिंदुस्तानी रंग में रंगे जापानी पीएम, फोटों खींचती रही पत्नी

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का स्वागत किया। उन्होंने पीएम शिंजो आबे को गले लगाया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में आयोजित की गई सभी चीजों को पीएम शिंजों आबे की पत्नी अपने मोबाइल में कैद करने लग गईं।

modi and abe 3 हिंदुस्तानी रंग में रंगे जापानी पीएम, फोटों खींचती रही पत्नी
pm modi road show

पीएम शिंजो आबे ने अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम शिंजो की पत्नी भारतीय लिबास में दिखीं। विदेश प्रधानमंत्री का भारत में 8 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेने का भारत में यह पहला मौका है। खुली गाड़ी में पीएम मोदी, पीएम शिंजो आबे तथा उनकी पत्नी मौजूद रही, इस दौरान भी पीएम शिंजो आबे की पत्नी ने सभी राज्यों की झांकियों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

पीएम मोदी जापानी पीएम के साथ ऐतिहासिक साबरमती आश्रम गए। जहां उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए। दोनों नेताओं ने रिवर फ्रंट पर भी वक्त बिताया। इसके बाद पीएम मोदी पीएम शिंजो आबे के साथ सिद्दी सैयद मस्जिद जाएंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहली बार किसी मस्जिद का दौरा करने वाले हैं।

Related posts

घूस मामले में फंसे पूर्व डीजी बी के बंसल ने बेटे के साथ की खुदकुशी

shipra saxena

मतदान के दौरान ही मोदी पर राहुल बरस पड़े, बोले न तो रोजगार मिला और नही आए अच्छे दिन

bharatkhabar

पुलवामा हमले से पहले आतंकियों के लिए दुआ मांगने वाला कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

bharatkhabar