featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू व्यापक समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

देहरादून 5 उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू व्यापक समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

देहरादून। उत्तराखंड में व्यापक समर्थन: जनता कर्फ्यू को उत्तराखंड वासियों ने व्यापाक समर्थन दिया है। प्रदेशभर के उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने रविवार को प्रतिष्ठान बंद रख जनता कफ्र्यू का हिस्सा बनने का फैसला किया है। ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान आज प्रदेश में सुबह 7 से रात 9 बजे तक रोडवेज की बसें और ट्रेन नहीं चलेंगीं। इस दौरान सिटी बस, विक्रम, टैक्सी, ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे। अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी खुली रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ‘जनता कर्फ्यू ‘ को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।

देहरादून2 उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू व्यापक समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Live Updates : 

10:00 AM – हरिद्वार: जनता कर्फ्यू लगने से कस्बा बहादराबाद, धनोरी रोड, भेल तिराहा बहादराबाद ओर शिवालिक नगर जाने वाला मार्ग पूरी तरह सुनसान पड़ा हुआ है। यहा तक भेल ओर काली माता मंदिर तिराहे पर पुलिस कर्मी तक दिखाई नही पड़े हैं। कस्बे में सुबह 9:10 बजे तक मात्र दो मेडिकल स्टोर ही खुले मिले हैं। जबकि 9 बजे तक लगभग सभी मेडिकल स्टोर खुल जाते हैं। देहात में भी कर्फ्यू का असर है। लेकिन कुछ किसान पशुओं के लिए चारा काटते ओर ले जाते मिले हैं।

देहरादून 3 1 उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू व्यापक समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

09:45 AM- श्रीनगर: शहर में बाजार पूरी तरह से बंद। सुनसान पड़े हुए हैं बाजार। हाइवे पर इक्का दुक्का वाहन दिख रहे। पुलिस मुस्तैद। 

09:30 AM- विकासनगर में भी जनता कर्फ्यू का दिखा असर। बाजार पूरी तरह से बंद। 

09:00 AM- हरिद्वार: सन्त बाहुल्य इलाके में इक्का दुक्का सन्त ही दिखे। जनता कर्फ्यू से शहर है सूना। 

08:30 AM- रुद्रप्रयाग : शहर में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर। लोग अपने अपने घरों में ही रहे। 

 08:15 AM- हरिद्वार में कनखल बाजार में कुछ लोग सड़क पर दिखे। इक्का दुक्का वाहन भी दिखे।

08: AM- चमोली : गोपेश्वर में प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर भी जनता कर्फ्यू से सूना। 

7:50 AM – चमोली : गोपेश्वर में सूना पड़ा है पट्रोल पम्प और गोपेश्वर-केदारनाथ हाइवे।

7:40 AM – ऋषिकेश के बाजार में भी पसरा सन्नाटा। सुबह 7:00 बजे से ही जनता कर्फ्यू का व्यापक असर।

7:35 AM – हरिद्वार हाईवे और देहरादून के राजपुर रोड पर पसरा सन्नाटा।

 

7:30 AM – रुद्रप्रयाग में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर सुबह से ही बंद पड़े हैं बाजार आवाजाही पूरी तरह से ठप।

7:20 AM – हरिद्वार के बहादराबाद, पथरी व लालढांग छेत्रों में किसान रोज की तरह खेतो में काम करने निकले।

7:15 AM –  भारत-चीन सीमा से लगे भारत के सीमान्त जिले चमोली में जनता कर्फ्यू का सकात्मक असर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत सभी स्थानों पर अभी सड़कें सुनसान।

7:05 AM – हरिद्वार मे जनता कर्फ्यू सुरु। बस स्टेशन परिसर में पसरा सन्नाटा। औए दिन स्टेशन रोड पर इस समय भारी भीड़ होती थी। रविवार को सुनसान दिखे।

7:00 AM – कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू शरू हो गया। यह रात नौ बजे तक जारी रहेगा। 19 मार्च को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में इसकी अपील की थी।

Related posts

बांट एवं माप विभाग की निरीक्षक शैलजा राय को नहीं है जानकारी नियमों की, मुफ्त का खाना नहीं मिला तो किया गैरकानूनी तरीके से चालान

piyush shukla

अखिलेश यादव का पीएम पर तंज, सैफई कह कर खुद गुजरात चले गए पीएम

Pradeep sharma

सोशल मीडिया पर दो पोस्टर वायरल, गोवा में ‘न्यूड पार्टी’ का प्रचार प्रसार

Rani Naqvi