featured देश मध्यप्रदेश राज्य

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आपस में ही भिड़े, बीजेपी कार्यकर्ता

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस चुनावी समय में प्रदेश के हर कोने में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, इस दौरान वे 21 अक्टूबर को इंदौर की यात्रा पर थे, जहां उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

जनआशीर्वाद यात्रा

जमकर हुई हाथापाई

इस बीच उनके कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे कार्यकर्ताओं पर जमकर लात-घूंसों की बारिश की गई। इस गृहयुद्ध में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिन 21 अक्टूबर को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे थे। इस बीच जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।

शिवराज का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

शिवराज की यह जनआशीर्वाद यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक उषा ठाकुर के की विधानसभा में शिवराज का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, जो आपस में ही भिड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उषा ठाकुर यात्रा से संबंधित बात कह रही थीं, उसी दौरान एक अन्य कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट हुई।

आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग दो महीनों से जनआशीर्वाद की यात्रा पर हैं। इस यात्रा में सीएम शिवराज सिंह लगातार जनता के बीच जाकर बीजेपी द्वारा किये गए कार्य को दिखा रहे हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कई भी खडे किये हैं।

Related posts

जेटली- GST लागू करना बड़ी कामयाबी

Srishti vishwakarma

ईशा अंबानी की शादी से पहले संगीत फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और कई बिजनेसमैन

Rani Naqvi

सिख विरोधी दंगों की निंदा, बीफ के नाम पर मर रहे हैं मुस्लिम- राहुल गांधी

Pradeep sharma