Breaking News यूपी

जन आशीर्वाद यात्रा होगी भाजपा की विदाई यात्रा- ओमप्रकाश राजभर

UP Elections: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात पर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ: आने वाले 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। खबरों के अनुसार इस बार यह सत्र हंगामेदार हो सकता है। इससे पहले Bharatkhabar.com ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा पर भी निसान साधा।

बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि मोदी और योगी सरकार केवल पिछड़े लोगों की बात ही करती है। उन लोगों को गुमराह करने का काम भाजपा ने किया है। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को आज तक योगी सरकार ने लागू ही नहीं किया। पिछड़ों का हक दिलाने का मुद्दा वह जरूर इस बार सदन में उठाएंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था का मुख्य मुद्दा भी सदन के केंद्र बिंदु पर रखने की कोशिश होगी। दलित और वंचित जब भी थाने में जाते हैं तो उन्हें गालियां दी जाती हैं, उनकी बात नहीं सुनी जाती। पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार लाठी बरसाने का काम कर रही है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह पार्टी केवल गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश में लगी रहती है। जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा के लिए जन विदाई यात्रा बन जाएगी। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता इस बार विदा कर देगी। भाजपा की विदाई इस बार तय है। आम आदमी बहुत परेशान है, इसका खामियाजा चुनाव में सरकार को भुगतना होगा।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा आतंकी

shipra saxena

19 को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज जाएंगे मोहन भागवत, जानिए कार्यक्रम

Shailendra Singh

यूपी में अब एक मई तक नहीं बनेंगे डीएल, ध्‍यान से पढ़िए पूरी खबर  

Shailendra Singh