featured Breaking News बिहार राज्य

बिहार: विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना

papu yadav बिहार: विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मंगलवार को एक दिन का धरना दिया। कल शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल पर मिलना चाहिए। विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर सभी दलों ने सिर्फ राजनीति की है।

 

papu yadav बिहार: विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना

 

पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने इस मामले का लेकर हुई मीटिंग की अध्यक्षता की। पार्टी नेताओं ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा को लेकर आज पूरे बिहार में धरना दिया जा रहा है। बिहार के सत्ता में बैठे नीतीश कुमार, सुशील मोदी जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो बिहार में अधिकार रैली करने का काम किया था। आज दोनों जगह एनडीए की ही सत्ता है पर ये लोग कुछ नहीं बोल रहें है। आज दोनों नेता चुप बैठे हैं।

 

नोटबंदी के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने किया चक्का जाम

 

लालू और नीतीश नो बिहार को लूटा

आज बिहार की स्थिति काफी खराब है। युवाओं का सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही हो रहा है। नीतीश कुमार हों या लालू यादव दोनों नेताओं ने अपने अपने तरीके से बिहार के खजाने को लूटने का काम किया है।

 

इनके करनामों के कारण ही राज्य की आज यह स्थिति है। बिहार के अधिकार के लिए उसकी लड़ाई जन अधिकार पार्टी बड़े पैमाने पर लड़ने की रणनीति बना चुकी है। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार सिंह, संजय यादव, संदीप सिंह समदर्शी, विजय कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार सोनी, रामपुकार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

विशेष राज्य का दर्जा रखने का अधिकार है- नीतीश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर चुके हैं और उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया था। नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर वह पत्र साझा किया है जो उन्होंने 15वें वित्तीय आयोग को लिखा है।

इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार भूमि से घिरा और कम विकसित राज्य है लिहाजा अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से उसके पास विशेष राज्य का दर्जा रखने का अधिकार है लेकिन पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से विशेष राज्य की मांग को छलावा बताते हुए कहा कि जब केंद्र में और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है, तो दिक्कत कहां है।

नोटबंदी के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने रोकीं रेलगाड़ियां

सुशील मोदी मोदी का विधवा विलाप

पप्पू यादव ने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की राजनीति कर रही हैं। बीजेपी से गठबंधन ने नीतीश कुमार की गरिमा और राजनीतिक छवि को बर्बाद कर दिया है और सुशील मोदी विकास का विधवा विलाप कर रहे हैं।

लोहिया और जेपी के नाम पर राजनीति

पार्टी के कार्यकर्ता दीवारों में लिखकर, नुक्कड़ सभा और लोगों से संपर्क के माध्यम से विशेष राज्य के दर्जे की मांग के लिए आंदोलन चलाएंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग के लिए पटना के गर्दनीबाग में पार्टी की ओर आयोजित धरना के दौरान उन्होंने कहा कि गांधी, लोहिया और जेपी के नाम पर राजनीति करने वालों ने बिहार को कबिलाई शासन के दौर में पहुंचा दिया है। इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है।

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने पाजनीतिक दलों की पुरानी बाते याद दिलायीं,कि जब बिहार के बंटवारे का प्रस्ताव लोकसभा में आया था तो निर्दलीय सांसद के रूप में उहमने इसका विरोध किया था। बंटवारे के बाद बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की चिंता कोई नही कर रहा है।

 

 

Related posts

कोरोना काल में जिनके सेवा भाव की स्वयं पीएम मोदी ने की थी तारीफ, उनकी भाभी को ही नहीं मिला बेड, मौत

Aditya Mishra

मुख्यमंत्री आवास में त्रिवेन्द्र सिंह रावत से तिब्बती सांसदों ने की शिष्टाचार मुलाकात

mahesh yadav

तेलंगाना में 23 वर्षीय शख़्स की कथित तौर पर झूठी शान के लिए उसकी गर्भवती पत्नी के सामने हत्या

Rani Naqvi