featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू-श्रीनगर-लेह हाईवे बंद

highway reopen closed 1 जम्मू-श्रीनगर-लेह हाईवे बंद

चीन से विवाद पर हाईवे बंद होने की पुष्टि नहीं

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू कश्मीर। राज्य के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई। इसके साथ ही कुछ इलाकों में भूस्खलन हुआ है। रामबन के पांथिया और लेह श्रीनगर हाईवे के कई इलाकों में भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। पिछले चार दिनों से लेह श्रीनगर हाईवे बंद है। हालांकि रविवार शाम को हाईवे कुछ समय के लिए खुला। सोमवार सुबह दोबारा बारिश के कारण हाईवे पर पस्सियां गिरने से उसे बंद कर दिया। हालांकि यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के कारण हाईवे को बंद कर दिया है। इसकी पुष्टि किसी भी अधिकारी नहीं की है। लेह से पंगांग का रास्ता करीब 220 किमी हैं। जहां सड़क मार्ग से पहुंचे के लिए दो दिन का समय लगता है। पहाड़ी रास्ता होने के कारण गाड़ियों को पहुंचने में समय लगता है। एसएसपी गांदरबल खलील पोसवाल ने लेह श्रीनगर हाईवे के बंद होने के कारण मौसम बताया। उन्होंने चीनी विवाद से हाईवे बंद होने की खबरों की पुष्टि नहीं है।

श्रीनगर जम्मू हाईवे पर गिरी पस्सियां
जम्मू। श्रीनगर जम्मू हाईवे भी कुछ समय के खुला और सुबह बारिश के कारण दोबारा बंद हो गया। पस्सियां हटाने के बाद सोमवार शाम को इसे दोबारा खोल दिया गया। हाईवे पिछले 12 घंटे से बंद है और कोई भी जम्मू और कश्मीर की तरफ नहीं जा पाया। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ से करीब एक हजार वाहन फंस गए हैं। काजीगुंड और रामबन में इन गाड़ियों को रोका गया है। रास्ते में घाटी में जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों अधिक संख्या में फसे हैं। छोटी गाड़ियों को भी बटोत के पास रोक दिया गया है। उधमपुर से भी गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

चिनाब में गिरी टैपो ट्रेवलर, नौ घायल
जम्मू। जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रामबन के नजदीक टैंपो ट्रेवलर चिराब दरिया में गिर गई। टैंपो ट्रेवलर खड़ी गाड़ियो को पार करके आगे निकल रही था। बारिश के कारण सउ़क पर फिसलन थी। एक मोड़ पर अचानक गाडी पलट गई और चिनाब में जा गिरी। एसएसपी रामबन हसीब उर्र रहमान के अनुसार गाड़ी में नौ दस लोग सवार हो सकते इैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। फिलहाल गाड़ी में सवार खाई में गिरे लापता लोगों की तलाश जारी है।

 

Related posts

माइक्रोसॉफ्ट कर रही दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर बंद

Rani Naqvi

लखनऊ: सीएम योगी पहुंचे सूचना निदेशालय, वैक्सीनेशन कैंप में कही बड़ी बात

Shailendra Singh

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा आज, जनसभा को करेंगे संबोधित

mahesh yadav