featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीरः ‘अंसार गजवत-उल-हिंद’ आतंकी समूह का खात्मा, जाकिर मूसा अभी जिंदा है

जम्मू-कश्मीरः 'अंसार गजवत-उल-हिंद' आतंकी समूह का खात्मा, जाकिर मूसा अभी जिंदा है

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर शनिवार को मुठभेड़ हो गई। त्राल के अवंतीपोरा में हुई इस मुठभेड़ में 6 आतंकीयों के मारे जाने की खबर हैं। मारे गए सभी  अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह संबंधित है। अंसार गजवत-उल-हिंद का डिप्टी चीफ सोलले मोहम्मद भी शामिल है। दूसरे कई आतंकियों में रसिक अहमद, मीर रूफ अहमद, उमर रमजान, नदीम सैफी और फैसल जावेद शामिल है। गौरतलब है कि ये आतंकी आसपास के इलाकों के ही रहने वाले थे। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।जम्मू-कश्मीर में इस मुठभेड़ के बाद अंसर गजवत उल हिंद का खात्मा हो चुका है। सिर्फ ग्रुप का प्रमुख जाकिर मूसा ही जिंदा है।

 

जम्मू-कश्मीरः 'अंसार गजवत-उल-हिंद' आतंकी समूह का खात्मा, जाकिर मूसा अभी जिंदा है
जम्मू-कश्मीरः ‘अंसार गजवत-उल-हिंद’ आतंकी समूह का खात्मा, जाकिर मूसा अभी जिंदा है

 इसे भी पढ़ेंःदक्षिण कश्‍मीर स्थित पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दें कि आतंकियों ने बस्ती से दूर सेब के एक बगीचे में हाइड आउट बनाया था। सुरक्षाबलों ने इस अड्डे का पता लगते ही वहां चढ़ाई कर दी।जम्मू-कश्मीर में इस मुठभेड़ के बाद अंसर गजवत उल हिंद का खात्मा हो चुका है। सिर्फ ग्रुप का प्रमुख जाकिर मूसा ही जिंदा है ,जो राज्य में सुरक्षा एजेंसियों के हिट लिस्ट में 10 टॉप मोस्ट वांटेड लोगों में अभी भी बना है। मुठभेड़ के बाद पुलवामा जिले के त्राल और आसपास इलाकों में प्रदर्शन और झड़पें हुई। जिसके चलते जिले में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं। बनिहाल से श्रीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रोका गया है।

अंसर गजवत-उल-हिंद के आतंकियों की तस्वीर सी हाइड आउट में ली गई थी। जहां आज मुठभेड़ हुई और तस्वीर में दिखने वाले 9 आतंकियों में से सिर्फ अब 2 ही जिंदा हैं। जिनमें संगठन का प्रमुख जाकिर मूसा एक है। पुलिस अधिकारी ने के मुताबिक अरमपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। इस सूचना के बाद शनिवार सुबह सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया गया था। त्राल-अवंतीपोरा रोड पर सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू की थी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने अंसार गजवत-उल-हिंद के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया।

इसे भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Related posts

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिम योजना पूर्वक बढ़ा रहे अपनी आबादी

Breaking News

हिमाचल प्रदेश में गुरूवार को होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Rani Naqvi

सीएम योगी ने दी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को बधाई

Rahul