featured देश

जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर,घटना पांच नागरिकों की भी मौत.

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की गोलीबारी होनो की खबर है। करीब पांच घंटों तक फायरिंग के सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वही आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के बाद हुए विस्फोट में पांच स्थानीय नागरिकों की मोत की भी खबर है। इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बना हुई है।

 

जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर,घटना पांच नागरिकों की भी मौत.
जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर,घटना पांच नागरिकों की भी मौत.

इसे भी पढ़ेःजम्मू-कश्मीरःबीजेपी ने शुरू किया रियासत में सरकार बनाने की रणनीति पर काम

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह कुलगाम के लारू गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें जवानों ने आतंकियों का घेरक उन पर फायरिंग की और इसमें जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं आतंकियों की जवाबी फायरिंग में दो जवान भी घायल हो गए हैं। बाद एनकाउंटर वाले इलाके में एक विस्फोट हो गया। विस्फोट में पांच स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है।

पुलिस की माने तो चेतावनी के बावजूद लारू गांव के लोग उस घर के अंदर पहुंचे थे जहां आतंकियों छुपे थे। कुलगाम के एसएसपी हरमीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान उस घर में आग लग गई थी। मृत नागरिक चेतावनी को अनसुना करते हुए घर के अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि घर के अंदर मौजूद आतंकियों हथियार और विस्फोटकों के साथ लैस थे। ग्रामीणों के वहां पहुंचते ही विस्फोट हो गया और पांच लोगों की जान चली गई।

आपको बता दें कि घटना में 5 नागरिकों की मौत हुई है। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप सेघायल हैं। घायलों का उपचार अनंतनाग के अस्पताल चल रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जाना चाहते थे।लेकिन सेना ने उन्हें अंदर जाने के लिए रोका है,वहां पर आतंकी छुपे थ और आग भी लगाई गई। इस ऑपरेशन मारे गए आतंकियों में 2 पाकिस्तानी हैं और एक स्थानीय है। आतंकीयों के संबंध जैश-ए-मोहम्मद  से जुड़े  बताए जा रहें हैं।एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान के अबु माज के रूप में हुई है।

महेश कुमार यादव

Related posts

गाजीपुर में RSS कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

Pradeep sharma

शाहकोट उपचुनाव: अकाली ने शुरू किया कैंपेन, कांग्रेस में असमंजस बरकरार

lucknow bureua

हत्या से पहले हर्षिता को मिल रही थी जान से मारने की धमकियां

Rani Naqvi