जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। अब मंगलवार शाम को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहने एक शख्स ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया।
बुर्के में सापोर कश्मीर में बम फेंका गाया ।
इस लिए चाहिए #हिजाब #Hijabi #HijabControversy #Sopore #सोपोर pic.twitter.com/Lu0pog98Jt— Kamal Bhandari (@KamalBhandariSm) March 30, 2022
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश में तेज कर दी है। घटना मंगलवार शाम 7:12 बजे की है।
हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर के मुख्य चौक पर शाम के समय बुर्का पहने एक व्यक्ति ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंका। जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें :-
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में कैंटर ने मैक्स जीप को मारी जोरदार टक्कर, पांच की मौत, 1 घायल
हालांकि तस्वीर देखने से यह नहीं पता चलता कि हमलावर पुरुष था अथवा महिला। सुरक्षा बल इसकी तफ्तीश में जुट गए हैं।