Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों कैंप पर हमला करना जा रहे आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
ये भी पढ़ें :-
UP News: अलीगढ़ में पंजाब की अनियंत्रित प्राइवेट बस ने करीब 12 वाहनों को रौंदा, पांच लोगों की मौत
सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग में लश्कर कमांडर मुख्तार भट्ट समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ पर एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि एक आतंकी विदेशी, दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है।
#AwantiporaEncounterUpdate: LeT cmdr Mukhtar Bhat among the 3 killed terrorists. As per source, he along with FT was going for fidayeen attack on SFs camp. 01 AK-74 rifle, 01 AK-56 rifle & 1 pistol recovered. Awantipora Police & Army averted a major terror incident: ADGP Kashmir https://t.co/oTrmFV2Neg
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 1, 2022
इस मुठभेड़ पर एडीजीपी कश्मीर ने दी जानकारी
एडीजीपी ने बताया कि वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों इन आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों नेअभियान चलाकर छुपे हुए आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
03 terrorists killed in Awantipora encounter. Identification being ascertained. As per our source, 1 is FT & 1 local terrorist of LeT namely Mukhtiyar Bhat, involved in several terror crimes including killing of 01 ASI of CRPF & 2 RPF personnel. A big success for us: ADGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 1, 2022
सेना के कैंप पर फिदायीन हमले की तैयारी में था मुख्तियार
एडीजीपी कश्मीर के मुताबिक, हमारे सूत्रों ने बताया है कि मुख्तियार और विदेशी आतंकी मिलकर सेना के किसी कैंप पर फिदायीन हमला (आत्मघाती हमला) करने की तैयारी कर रहे थे। इस मुठभेड़ में लश्कर कमांडर मुख्तार भट समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से एक एके-74, एक एके-56 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।