Breaking News featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

580568 indian army file photo 2 जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

बारामुला।  जम्मू-कश्मीर के बारामुला स्थित पट्टन इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की सेना को जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची सेना और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हो रही है। वहीं एक आतंकी को घेर लिया गया है और सुराबलों और आंतकियों के बीच में लगातार गोलीबारी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस आतंकी को घेरा गया है वो मोहम्मद यूसुफ है। वहीं सुरक्षा के तौर पर इलाके में मोबाइल सेवा को फिलाहाल के लिए बंद कर दिया गया है और साथ ही श्रीनगर से बारामुला आने वाली ट्रेन को भी रोक दिया गया है।
580568 indian army file photo 2 जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पंजगाम अंवतीपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएक के कैंप पर गोलिया बरसाई थी। सतर्क संतरी की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे।  पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी एसपी पाणि ने बताया कि किसी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है। संतरी ने कोई संदिग्ध हरकत देखते हुए कुछ राउंड फायर किए। इसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पंजगाम अवंतीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के 185 बटालियन के कैंप पर दो से तीन आतंकियों ने वीरवार शाम करीब 8:05 बजे फायरिंग की। हमले की आशंका पर संतरी ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकी भाग निकले। घटना के बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 130 और 185 बटालियन के साथ-साथ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। फायरिंग से इलाके में दहशत की स्थिति रही।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी सिरीज का कार्यक्रम बीसीसीआई ने किया घोषित

piyush shukla

राष्‍ट्रपति ने किया वार्षिक ‘उद्यानोत्‍सव’ का शुभारंभ

Rahul srivastava

मुंबई: शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

rituraj