featured जम्मू - कश्मीर देश भारत खबर विशेष राज्य

जम्मू: गुलाम ने अलापा मोदी का राग, चाय बनाने का ज़िक्र करते हुए कही ये बातें

12122 जम्मू: गुलाम ने अलापा मोदी का राग, चाय बनाने का ज़िक्र करते हुए कही ये बातें

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू की एक सभा में पीएम मोदी की तारीफ की। मोदी की तारीफ करते हुए गुलाम नबी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से मैं बेहद प्रभावित होता है। हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि वो गांव से थे औऱ कुछ नहीं थे। बर्तन धोते थे और चाय बेचते थे। आगे आजाद ने कहा कि सियासी तौर पर भले ही वो प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं, लेकिन कम से कम जो अपनी असल हकीकत है मोदी उसे तो नहीं छिपाते।

गुज्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में पहुंचे थे आजाद

बता दें कि गुलाम नबी आज़ाद आज जम्मू में गुज्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने वहां ट्रस्ट के सबसे पहले ट्रस्टी मसूद चौधरी के नाम पर बनाई गई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और उसके बाद गुज्जर बकरवाल समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम की सच बोलने के लिए तारीफ करते नज़र आए।

आजाद के रिटायरमेंट में मोदी हुए थे भावुक

गौरतलब है कि हाल ही में गुलाम नबी आज़ाद के राज्यसभा से रिटायर होने के दिन पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। और तो औऱ सभा में पीएम आज़ाद का ज़िक्र करते हुए भावुक तक हो गए थे। जिसके बाद आज़ाद ने भी प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया था और उनकी तारीफ की थी।

Related posts

पर्वतीय कस्बों में आधुनिक शौचालय और कूड़ा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था हो: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

सीएम रावत ने की मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से वार्ता

Rani Naqvi

डॉक्टर फारूक सत्तार ने एमक्यूएम-पी की समन्वय समिति से दिया इस्तीफा

rituraj