Breaking News featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ जारी

dbudmysv0aiti m1 जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लिए काल बनकर आगे आ रही भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों ने बड़गाम में मुठभेड़ के दौरान  चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है, वहीं सैन्य कार्रवाई अभी-भी जारी है। आपको बता दें कि साल 2017 की शुरुआत से लेकर अबतक सेना कश्मीर में 200 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार चुकी है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने एक बड़े हमले की साजिश रच रहे आतंकियों के एक गुट को आज सुबह बडगाम के फुटलीपोरा और पखरपोरो में मुठभेड़ में उलझा लिया। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्तों  को सुरक्षाबलों ने बंद करते हुए उन पर गोलियों की बौछार कर दी और 4 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि घेराबंदी में फंसे आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इनकी तादाद तीन से चार बताई जा रही है।dbudmysv0aiti m1 जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ जारी

मुठभेड़ से संबंधित अदधिकारियों ने बताया कि ये सभी आतंकी जैश व लश्कर से ही संबंधित है और इनमें से दो विदेशी है जबकि एक स्थानीय आतंकी पुलवामा के ठोकरपोरा गांव का रहने वाला है।  मुठभेड़ आज सुबह करीब सात बजे उस समय शुरु हुई, जब गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरु किया। अस्सदुल्ला नामक स्थानीय ग्रामीण के मकान के पास  जैस ही जवान पहुंचे, मकान के भीतर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।

जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि फुटलीपोरा, जिला बडगाम के चरार-ए-शरीफ कस्बे के  पास ही है। इस इलाके में बीते दो माह से जैश ए मोहम्मद और लश्कर के विदेशी आतंकियों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही थी। वहीं सोपोर मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में फुटलीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराव किया और खोज अभियान चलाया।

Related posts

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी से अभद्रता

Saurabh

समाजवादी पार्टी में नाराजगी का दौर जारी मिलन की कोशिश फिर हुई विफल

piyush shukla

यूपी जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव 2021: 18 निर्विरोध विजयी अध्यक्षों में भाजपा के 17, एक पर सपा का कब्‍जा

Shailendra Singh