featured Breaking News देश राज्य

जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

kattu जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै जिले के पलामेदु में सोमवार को जलीकट्टू खेल देखना एक युवक के लिए मंहगा पड़ गया। खेल देखने गए 19 साल के लड़के की मौत हो गई वहीं 11 खिलाड़ी भी घायल हो गए।पोंगल त्योहार के दौरान बैलों को काबू करने वाला खेल पिछले साल अपने इसी जानलेवा खेल के कारण चर्चा में बना हुआ है।

 

k जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

पुलिस ने बताया कि युवक सबसे आगे बैठकर खेल देख रहा था तभी बैल ने अचानक से उस पर हमला कर दिया।हमले के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में पशुओं पर होने वाली क्रूरता के आधार पर इस खेल पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसको लेकर जमकर विरोध किया गया था।पिछले साल इस विषय पर जगह-जगह प्रदर्शन हुआ था और राज्य सरकार ने अद्यादेश पारित कर इस खेल की इजाजत दी थी।

Related posts

आज अमेरिका से दिल्ली पहुंचेगा एयर इंडिया वन विमान, मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लैस

Samar Khan

जापान में गर्मी ने बरपाया कहर, लू लगने से अबतक 14 लोगों की मौत

rituraj

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में उपलब्धि गिनाते हुए बोले नीतीश कुमार, कहा- यह मेरा अंतिम चुनाव

Trinath Mishra