featured Breaking News देश राज्य

जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

kattu जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै जिले के पलामेदु में सोमवार को जलीकट्टू खेल देखना एक युवक के लिए मंहगा पड़ गया। खेल देखने गए 19 साल के लड़के की मौत हो गई वहीं 11 खिलाड़ी भी घायल हो गए।पोंगल त्योहार के दौरान बैलों को काबू करने वाला खेल पिछले साल अपने इसी जानलेवा खेल के कारण चर्चा में बना हुआ है।

 

k जानलेवा साबित हुआ जल्लीकट्टू खेल, 19 साल के लड़के की मौत, कई घायल

पुलिस ने बताया कि युवक सबसे आगे बैठकर खेल देख रहा था तभी बैल ने अचानक से उस पर हमला कर दिया।हमले के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में पशुओं पर होने वाली क्रूरता के आधार पर इस खेल पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसको लेकर जमकर विरोध किया गया था।पिछले साल इस विषय पर जगह-जगह प्रदर्शन हुआ था और राज्य सरकार ने अद्यादेश पारित कर इस खेल की इजाजत दी थी।

Related posts

ट्रेन-18 ने बनाया रिकॉर्ड, ट्रायल में ही 180 से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ी

mahesh yadav

महानवमी पर बालीवुड के महा-कलाकारों ने एक साथ की शिरकत, पढ़ें किसने क्या कहा?

Trinath Mishra

विदेशी छोरी यूपी के महराजगंज में बनकर आई बहू, दक्षिण कोरिया का प्यार, जर्मनी ससुराल

bharatkhabar