Breaking News #Meerut देश भारत खबर विशेष यूपी

जल संकट पर होगा वार, खराब पर्यावरण पर बच्चों संग युवाओं ने ठानी रार

aditi chandra the growing people जल संकट पर होगा वार, खराब पर्यावरण पर बच्चों संग युवाओं ने ठानी रार
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। कहते हैँ जल है तो कल है इसी को देखते हुए मेरठ के कुछ ऐसे समाजसेवी और युवा एकत्र होकर पर्यावरण और जल संरक्षण पर रैली निकालकर समाज को यह बताने की कोशिश में लगे हैं कि हमारा कल बेहद चिंताजनक होने वाला है।

‘द ग्रोइंग प्यूपिल’ मेरठ में तेजी से उभरती ऐसी संस्था है जो किसी भी संकट पर लाइव सहायता उपलब्ध कराती है। अदिती चंद्रा ने ‘द ग्रोइंग प्यूपिल’ द्वारा मेरठ में स्वच्छता और एवं जल संरक्षण रैली निकाली। जिसमें ड्रीम इंडिया स्कूल, अनामिका पब्लिक स्कूल, सेंट विन पब्लिक स्कूल तथा सर्वोदय स्कूल के बच्चों तथा अध्यापिकाओं सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल हुए।

 

Image may contain: 12 people, people smiling, people standing

शहर में फैली गंदगी और पानी के संकट को देखते हुए द ग्रोइंग प्यूपिल के तत्वावधान में आज मेरठ शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता एवं जल संरक्षण क्रान्ति रैली निकाली गई। जिसमें मेरठ के वार्ड46 के ड्रीम पब्लिक स्कूल, अनामिका पब्लिक स्कूल, सेंट विन पब्लिक स्कूल तथा सर्वोदय पब्लिक स्कूल के बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए। IIMT यूनिवर्सिटी के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता ने ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

Image may contain: 8 people, including Anurodh Chauhan, people standing and outdoor

‘द ग्रोइंग प्यूपिल’ की अध्यक्ष आदिति चंद्रा व IIMT के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता के नेतृत्व में रैली जे ब्लॉक पांडव नगर, सर्वोदय कॉलोनी, वसंत विहार और यादगर पुर होते हुए वापस ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल पर आकर समाप्त हुई। जहां रैली में शामिल होने वाले बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।

Image may contain: 7 people, people smiling, people standing

रैली को सफल बनाने में वार्ड 46 की सभासद स्वाति बंसल, सुमित बंसल, ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वर्षा शर्मा डबराल, सेंट विन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ममता त्यागी अनामिका स्कूल की प्रधानाचार्या बबीता जैन, सर्वोदय पब्लिक स्कूल की प्रियंका व सन्ध्या, अनिरुद्ध चौहान, सतपाल काजीपुरिया, समाचार बंधु के अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, सादिक खान, त्रिनाथ मिश्रा, निर्मिल सिंह, बलविंदर कौर, शाहफ़िरोज सैफी तथा रचित गुलाटी, संदीप चौधरी का विशेष योगदान रहा। रैली के संयोजक वरिष्ठ समाज सेवी बुद्ध प्रकाश रहे।

Related posts

फ्रेंडशिप डे – मां की ममता जैसी होती है, दोस्तों की दोस्ती..

Ravi Kumar

जेएनयू मामला : लापता दोस्त के लिए छात्र करेंगे गृहमंत्रालय के बाहर प्रदर्शन

shipra saxena

सुप्रीम कोर्ट में स्वर्गीय पिता के आधार बायोमेट्रिक डेटा वापस दिलाने की मांग

Rani Naqvi