नरेश सोनी , जैसलमेर
स्वर्णिम विजय वर्ष एवं डेजर्ट कम्युनिकेटरों के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए जैसलमेर से साईकिल रैली हुई रवाना ।
स्वर्णिम विजय वर्ष और डेजर्ट कम्युनिकेटरों के स्वर्ण जयंती समारोह को मनाने के लिए, जैसलमेर से भोपाल तक एक साइकिल अभियान को आज जैसलमेर में हरी झंडी दिखाई गई।
यह भी पढ़े
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा – अर्चना
12 साइकिल चालकों की टीम हुई रवाना
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 साइकिल चालकों की टीम 12 दिनों में 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और रेजीमेंट के डेजर्ट सेक्टर में उसके गठन से लेकर उसके स्वर्णिम सफर को फिर से जीवंत करेगी।
12 दिन तक चलेगा अभियान
जैसलमेर युद्ध स्मारक से सुदर्शन चक्र कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने साइकिल अभियान को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 दिनों का यह अभियान जोधपुर, बर, नसीराबाद, कोटा, राजगढ़ को कवर करेगा और अंत में भोपाल में समाप्त होगा।
यात्रा के दौरान साइकिलिंग टीम वेटरन्स और वीर नारियों के साथ बातचीत करेगी और आगे बढ़ने के लिए युवाओं से जुड़ेगी । इसके अलावा उन्हे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करेगी।