featured राजस्थान

जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी

WhatsApp Image 2021 11 27 at 3.37.18 PM जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी

Naresh Jaisalmer जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी    नरेश सोनी , जैसलमेर

स्वर्णिम विजय वर्ष एवं डेजर्ट कम्युनिकेटरों के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए जैसलमेर से साईकिल रैली हुई रवाना ।

WhatsApp Image 2021 11 27 at 3.37.17 PM जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी

स्वर्णिम विजय वर्ष और डेजर्ट कम्युनिकेटरों के स्वर्ण जयंती समारोह को मनाने के लिए, जैसलमेर से भोपाल तक एक साइकिल अभियान को आज जैसलमेर में हरी झंडी दिखाई गई।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा – अर्चना

12 साइकिल चालकों की टीम हुई रवाना

WhatsApp Image 2021 11 27 at 3.37.17 PM 1 जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 साइकिल चालकों की टीम 12 दिनों में 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और रेजीमेंट के डेजर्ट सेक्टर में उसके गठन से लेकर उसके स्वर्णिम सफर को फिर से जीवंत करेगी।

12 दिन तक चलेगा अभियान

WhatsApp Image 2021 11 27 at 3.37.18 PM जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी
जैसलमेर युद्ध स्मारक से सुदर्शन चक्र कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने साइकिल अभियान को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 दिनों का यह अभियान जोधपुर, बर, नसीराबाद, कोटा, राजगढ़ को कवर करेगा और अंत में भोपाल में समाप्त होगा।

WhatsApp Image 2021 11 27 at 3.37.18 PM 1 जैसलमेर: साईकिल रैली हुई रवाना, 12 साईकिल चालकों की टीम 12 दिनों में तय करेगी 1000 KM की दूरी
यात्रा के दौरान साइकिलिंग टीम वेटरन्स और वीर नारियों के साथ बातचीत करेगी और आगे बढ़ने के लिए युवाओं से जुड़ेगी । इसके अलावा उन्हे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करेगी।

Related posts

नेताजी सुभाष संबंधी 25 गोपनीय फाइलों की 7वीं किस्त जारी

bharatkhabar

अमरोहा: एनआईए ने फिर की छापेमारी, मौके पर जुटी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

Ankit Tripathi

ISRO के लिए आज है खास दिन, विक्रम लैंडर चांद पर उतरने के लिए चंद्रयान-2 से अलग होगा 

Rani Naqvi