राजस्थान

जयपुर का ‘ताज रामबाग पैलेस’ दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल

taj ram bhagh palace hotel जयपुर का 'ताज रामबाग पैलेस' दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल

जयपुर। पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर ने अपने नाम एक और उपलब्धि प्राप्त की है। जयपुर के फेमस होटल ताज रामबाग पैलेस का नाम दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल किया गया है। यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित ट्रेवल पब्लिकेशन, ‘ट्रेवल वीकली’ से इस बात की जानकारी मिली। ट्रेवल वीकली मैगजीन में इस होटल को छठवां स्थान दिया गया है और इसमें शामिल होने वाला भारत का पहला होटल है।

taj ram bhagh palace hotel जयपुर का 'ताज रामबाग पैलेस' दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल

होटल से पहले जयपुर के महाराजा हंटिज का था लॉज:-

इस मैग्जीन में फेमस ट्रेवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के बारे में बताया गया है, जिसके अनुसार 19वीं सदी का यह पैलेस अपर क्लास के क्लाइंट्स के मध्य बेस्ट सेलिंग होटलों में शामिल है। हालांकि ये होटल मूल रूप से जयपुर के महाराजा का हंटिंग लॉज था, जिसे वर्ष 1957 में होटल में परिवर्तित कर दिया गया था। मैग्जीन में यह भी बताया गया है कि बेहतरीन इंटीरियर डेकोरेशन, हाथ से बनी नक्काशीदार पत्थर की जालियां, सेंडस्टोन की रेलिंग्स एवं अलंकृत स्मारकों के साथ इस होटल में 78 रूम्स एवं सुइट्स हैं। मेहमान यहां मुगल गार्डन का आनंद ले सकते हैं।

taj ram bhagh palace hotel 3 जयपुर का 'ताज रामबाग पैलेस' दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल

क्रिस्टल झूमर लगाता है चार चांद:-

क्रिस्टल झूमर वाले कक्ष में भोजन कर सकते हैं जो कि पूर्व में पैलेस का बॉलरूम था। यह पैलेस 18वीं सदी के फ्रेंच आर्किटेक्चर पर आधारित है। यहां योगा, मेडिटेशन और भारतीय पद्धति से उपचार की सुविधा से युक्त स्पा भी है। मेहमानों के लिए यह पैलेस पूर्णतया सुरक्षित हैं एवं उन्हें एक शाही राजकुमार के समान सुविधाएं उपलब्ध है।

taj ram bhagh palace hotel 1 जयपुर का 'ताज रामबाग पैलेस' दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल

रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर मनीष गुप्ता का कहना है कि यह रैंकिंग हमारे द्वारा प्रदान की जा रही टॉप क्लास लग्जरी एवं सर्विसेज पर विश्वास व्यक्त करती है। ताज समूह पैलेस में मेहमानों का खयाल रखने के हमेशा ऐसे ही काम करता रहेगा।

बता दें कि रामबाग पैलेस को वर्ष 2009 में कोन्डे नास्ट ट्रेवलर रीडर्स अवॉडर्स द्वारा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया जा चुका है। ट्रेवल वीकली मैगजीन की लिस्ट में अन्य टॉप हेरिटेज होटलों में ओमनी शोरेहम होटल (यूएस), ट्रीटॉप्स लॉज (केन्या), द डॉन सीजर (यूएस), होटल डे रोम (जर्मनी), पेराडोर डे सेंटिआगो डे कॉम्पोस्टेला (स्पेन), फेयरमोंट शेटेउ लेक लुईस (कनाड़ा), रेफल्स होटल (सिंगापुर), इनकाटेर्रा ला कासोना (पेरू) और इंटर कॉन्टिनेंटल मार्सिले होटल डियू (फ्रांस) शामिल है।

Related posts

राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

Saurabh

अगर राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत बने प्रदेश अध्यक्ष तो हार जाएंगे चुनाव

mohini kushwaha

पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

Anuradha Singh