राजस्थान

आ गया जयपुर नगर निगम का बजट, जानिए क्या है खास

rajsthan आ गया जयपुर नगर निगम का बजट, जानिए क्या है खास

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर का नगर निगम बजट आज सदन में पेश हो गया है। शहर के मुखिय मेयर अशोक लाहोटी ने नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में 1 हजार 716 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया।

rajsthan आ गया जयपुर नगर निगम का बजट, जानिए क्या है खास

बजट की खास बातें

-बीओटी आधार पर 66 जगह बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
-150 स्थानों पर सार्वजनिक मूत्रालयों का होगा निर्माण
-कर्मचारी कल्याण के तहत 2.5 करोड़ की लागत से डिस्पेंसरी
-स्वास्थ्य कर्मचारियों को वर्दी के लिए 2.5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
-प्रोत्साहन राशि को भी 5 गुना बढ़ाकर किया 25 लाख रुपए
-निगम हर जोन में 1 खेल का मैदान करेगा विकसित
-8 जोन में खर्च होंगे 8 करोड़ रुपए
-शहर में रोजाना 700 मीट्रिक टन कचरे की प्रोसेसिंग होगी शुरू
-वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लांगड़ियावास में पीपीपी मोड़ पर होगा तैयार
-700 एमटी कचरे से बन सकेगी 10 मेगावाट प्रति घंटा बिजली
-शहर में नए पार्किंग प्रोजेक्ट तैयार करने का भी प्रस्ताव
-सफाई व्यवस्था के लिए किराए पर लेंगे 60 फ्रंट एंड लोडर
-फ्रंट एंड लोडर के लिए 7.40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
-55 डम्पर भी लिए जाएंगे किराए पर
-180 ट्रैक्टरमय हाइड्रोलिक ट्रॉली ली जाएगी किराए पर
-तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान
-प्रताप नगर का सेंट्रल पार्क बोगनबेलिया थीम पर होगा डेवलप
-निगम की 150 पार्क में लगेंगे ओपन जिम
-एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म फायर ब्रिगेड खरीदी जाएगी
-सड़क, नाली रखरखाव पर 90 करोड़ का प्रावधान
-नई सड़क पर 110 करोड़ का प्रावधान
-स्मार्ट सिटी पर महज 20 करोड़ की राशि का प्रावधान
-उद्यान निर्माण 36 करोड़, शौचालय निर्माण 5 करोड़ 50 लाख
-कब्रिस्तान के लिए 10 करोड़, वृक्षारोपण पर 6 करोड़ का प्रावधान
-सीवर लाइन निर्माण के लिए 90 करोड़ का बजट में प्रावधान
-बिजली के लिए 18 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 30 करोड़

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव-कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी करेगी अलग घोषणा पत्र

mohini kushwaha

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की रिहाई को लेकर करणी सेना लामबंद

piyush shukla

राजस्थान में कोरोना के 5,660 नए केस, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, वीकेंड कर्फ्यू लागू

Neetu Rajbhar