राजस्थान राज्य

20 साल की नौकरी में क्लर्क बना 100 करोड़ से ज्यादा का मालिक

crime 20 साल की नौकरी में क्लर्क बना 100 करोड़ से ज्यादा का मालिक

जयपुर। राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण से एक ऐसा क्लर्क की चौंकाने वाली खबर सामने आई है जोकि सिर्फ 20 साल की नौकरी में 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का मालिक बन गया है। इसे राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इसका खुलासा किया है। एसीबी की द्वारा की गई कार्रवाई से पता चला की सिर्फ 20 साल की नौकरी में वह युवक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक बन गया है।

crime 20 साल की नौकरी में क्लर्क बना 100 करोड़ से ज्यादा का मालिक
crime

एसीबी के पास हाल ही में आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिली थी। जिसके बाद से युवक पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि चपरासी के पद पर मुकेश मीणा 1992 में प्राधिकरण में क्लर्क बना था। बताया जा रहा है कि जूनियर पोस्ट पर होने के बाद अपने ऊंची बातचीत होने के कारण वह ऑफिस सुपरिटेंडेंट बना था। वही इस मामले में जब कार्रवाई की गई तो पता लगा कि यह शिकायत पुख्ता थी। जिसके बाद छापेमारी का सिलसिला शुरू हुआ। शुक्रवार शाम की गई छापेमारी के बाद मीणा से पूछताछ की गई। पूछताछ में पाया गया कि उसके पास कई जगहों पर आठ कोठियां, कई बीघा जमीन तथा कई सारे फार्म हाउस हैं। फिलहाल आरोपी युवक पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

Breaking News

त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे अमित, सत्ताधारी सीपीएम जमकर साधा निशाना

Breaking News

टी हनुमंथराव के निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की संवेदना

Anuradha Singh