featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशः जेल मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस व्यवस्थाओं में कसावट लाने के दिये निर्देश

जेल मंत्री मध्य प्रदेश मध्यप्रदेशः जेल मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस व्यवस्थाओं में कसावट लाने के दिये निर्देश

मध्यप्रदेश ः गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस व्यवस्थाओं में कसावट लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का अपराधियों में खौफ और जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिये। गृह मंत्री श्री बच्चन आज पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

जेल मंत्री मध्य प्रदेश मध्यप्रदेशः जेल मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस व्यवस्थाओं में कसावट लाने के दिये निर्देश

गृह मंत्री  बच्चन ने कहा कि संसाधनों की कमियों को दूर किया जायेगा। प्रयास ऐसे हों कि अपराधों में कमी आये। गंभीर अपराधों में तत्काल एफआईआर हो।बच्चन ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का काम ऐसा हो कि कानून के नजरिये से मध्यप्रदेश आदर्श राज्य बन सके।

मंत्री  बच्चन ने सड़क दुर्घटना के बढ़ते हुए आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवार आंकडे़ प्रस्तुत किये जाये। सड़क दुर्घटनाओं का कारण अशिक्षा और जागरूकता में कमी हो सकती है। इस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता थाना क्षेत्रों को परिणामोन्मुखी बनाना है।

इसे भी पढ़ें-LIVE: पहले आप टैक्स देते थे लेकिन पता नहीं चलता था

पुलिस महानिदेशक  ऋषि कुमार शुक्ल ने बैठक में पुलिस बल की गतिविधियों की जानकारी दी। पहले सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परिचय दिया। बैठक में आतंरिक सुरक्षा, साम्प्रदायिक हिंसा, किसान आंदोलन, मॉब-लिचिंग, पदोन्नति, महिला अपराध, साइबर क्राइम, डॉयल-100, सेफ सिटी और बजट पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें-मध्यप्रदेशः CM बनने के बाद कमलनाथ पहली बार पहुंचे छिदवाड़ा

Related posts

ओमिक्रॉन: अब SINGAPORE ने भी कही वही बात, ओमिक्रॉन से सच में डरने की जरूरत !

Rahul

चुनाव ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ के जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारी

Trinath Mishra

IPL में मुंबई इंडियंस के लिये विनिंग शॉट लगाने वाले क्रुणाल पंड्या को एयरपोर्ट पर रोका गया, ये थी वजह

Hemant Jaiman