featured देश

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में उपद्रवियों ने चलाई थी गोली, अबतक 14 लोग गिरफ्तार

jahangirpuri violence 1650125922 Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में उपद्रवियों ने चलाई थी गोली, अबतक 14 लोग गिरफ्तार

Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में नया खुलासा हुआ है। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोली भी चलाई थी, जो एक एएसआई को लगी। कल हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की गई थी। इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत करीब 9 लोग घायल भी हुए। हिंसा के आरोप में अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

delhi jahangirpuri riot Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में उपद्रवियों ने चलाई थी गोली, अबतक 14 लोग गिरफ्तार

दो दोपहिया वाहनों व एक दुकान में मिली थी आग लगने की सूचना
कुछ लोगों ने एक दुकान और कुछ वाहनों को आग लगा दी। दमकल विभाग का कहना है कि दो दोपहिया वाहनों व एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, जहांगीरपुरी में मौजूद एक शख्स ने दावा किया कि स्थानीय लोगों को बलवे की पहले से आशंका थी। हनुमान जयंती के मौके पर जानबूझकर संवदेनशील इलाके से यात्रा निकाली गई।

दूसरे समुदाय की ओर से भी इसकी तैयारी पहले से की हुई थी। बलवा शुरू होते ही अचानक इतने पत्थर, तलवारे और डंडे कहां से आए। बलवा जब शांत हुआ तो सड़क पर दोनों ओर पत्थर ही पत्थर देखे जा सकते थे। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन की मदद से देर शाम को सड़कों से पत्थरों को हटवा दिया था। अब पुलिस उन लोगों की पहचान करने का प्रयास करेगी जो इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। फिलहाल पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया था।

दिल्ली में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया घोषित
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव व आगजनी के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। सभी पुलिस फोर्स को सड़कों पर उतार दिया गया है।

दिल्ली पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
वहीं, हिंसा के बाद दिल्ली पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली में संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया हैं। उपद्रवियों को सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटियों से बातचीत करना शुरू कर दिया था।

7sc1fsig jahangirpuri violence 625x300 17 April 22 Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में उपद्रवियों ने चलाई थी गोली, अबतक 14 लोग गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, नॉर्थ-वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 9 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस हिंसा में 8 पुलिस कर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी। उनकी हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें :-

Corona Cases In India: आज कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज, देश में मिले 1150 केस

वहीं, डीजीपी ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में 5 और आरोपी गिरफ्तार की गई है। वहीं, इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related posts

Jio/VI/ Airtel ने जारी की नई कीमतें, जानिए कौन सा रिचार्ज प्लान आपके बजट के लिए है सबसे बेस्ट

Neetu Rajbhar

MCD Election : कमल ने झाड़ू और हाथ का किया सफाया

shipra saxena

ATM से निकले 500 रुपये के नोट से गायब हुई गांधी की तस्वीर

shipra saxena