Breaking News featured दुनिया

न्यूजीलैैंड चुुनावः जेसिंडा अर्डर्न ने बंपर जीत के बाद कही बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने की बात

17c6f749 1284 434d 9717 08885cfc23d3 न्यूजीलैैंड चुुनावः जेसिंडा अर्डर्न ने बंपर जीत के बाद कही बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने की बात

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री पद के लिए होने वाले चुनाव में लिबरल लेबर पार्टी की नेता जेसिंडा अर्डर्न ने दोबारा सत्ता काबिज कर ली है। पहले बार ये 2017 में दो अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। 87 फीसदी वोटो की गिनती होने के बाद जेसिंडा की पार्टी को 49 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्षी नेशनल पार्टी के खाते में महज 27 फीसदी वोट रह गए।

बता दें कि प्रधानमंत्री जेसिंडा की लिबरल लेबर पार्टी ने न्यूजीलैंड के आम चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। न्यूज ऐंजसी रायर्टस के अनुसार- कोरोना वायरस महामारी का सख्ती से सामना करने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। क्योंकि न्यूजीलैंड की आबादी 5 मिलियन यानी 50 लाख है और कोरोना महामारी में यहां केवल 25 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है। मार्च 2019 में क्राइस्ट चर्च में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह अर्डर्न एक सफल नेता की तरह सामने आई। जिससे उनकी लोकप्रियता को ओेर बढ़ावा मिलता है। आतंकी हमले के दौरान 51 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को आए चुनाव की मतगणना में अर्डर्न की लिबरल पार्टी को मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजरवेटिव नेशनल पार्टी से लगभग दोगुने मत हासिल किए हैं।

बंपर जीत अपने नाम हासिल करने के बाद अर्डर्न ने कहा कि वह अपने जनादेश का उपयोग कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और सामाजिक असमानताओं से निपटने के लिए करेंगी। साल 1996 में जब से न्यूजीलैंड में अनुपातिक वोंटिग सिस्अम की शुरूआत हुई है और 24 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल को इतना बड़ा बहुमत हासिल हुआ है। लेबर पार्टी के लिए कई दशकों में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शानदार जीत के बाद जेसिंडा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हालांकि मुझे जीत की उम्मीद पहले सेे ही थी और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है।

Related posts

सीएम शिवराज ने भोपाल एनकाउंटर की न्यायिक जांच के दिए आदेश

shipra saxena

बाढ़ पीड़ितों से मिलने गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, दिखाए गए काले झंड़े

Rani Naqvi

भारतीय सेना ने दिया पाक को माकूल जवाब, छह चौकियों को किया तबाह

Rani Naqvi