featured दुनिया

मौतों के ढेर पर पड़ा इटली अचानक हुआ खड़ा, जानिए कोरोना से कैसे जीता इटली?

italy 2 मौतों के ढेर पर पड़ा इटली अचानक हुआ खड़ा, जानिए कोरोना से कैसे जीता इटली?

चून के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका और इटली में मचाई है। जहां एक तरफ अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों का आकड़ा एक लाख को पार कर चुका है तो वहीं दूसरी तरफ इटली में 33 हजार से ज्यादा मौंते हो चुकी है। और इन मौतों क्रम बदस्तूर अभी जारी है।लेकिन इस बीच कोरोना से टूटे इटली ने खुद को संभाल लिया है।

corona 1 3 मौतों के ढेर पर पड़ा इटली अचानक हुआ खड़ा, जानिए कोरोना से कैसे जीता इटली?
आपको बता दें, करीब तीन महीने के लॉकडाउन के बाद राजधानी रोम खोल दी गई। टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में सबसे मशहूर शहरों में से एक रोम में पर्यटकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र वैटिकन संग्रहालय के खुलने से वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। इटली में कोरोना के 2,32,997 केस पाए गए और 33,415 मौत हो गई।

इटली पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को यात्रा पाबंदियों में और ढील देगा। देश की जीडीपी में पर्यटन का हिस्सा 13 फीसद है। इटली एक समय यूरोप में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहा है। अब इतालवियों को देश में घूमने की आजादी होगी और यूरोपीय संघ के लोगों का भी बिना आइसोलेशन के स्वागत किया जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/modi-cabinet-meeting-regarding-lockdown-5/
कोरोना काल में इटली की तरफ से उठाया गया कदम बेहद खास बताया जा रहा है। क्योंकि कोरोना से जूझते हुए इटली ने बहुत ल्द बहुत सारी चीजों के संभाल लिया है।

Related posts

कनाडा में रची जा रही है भारत में हमले की साजिश: रिपोर्ट

bharatkhabar

उत्तराखंड में सभी पत्रकारों का होगा वैक्सीनेशन, सीएम तीरथ ने दिए निर्देश

Saurabh

लखनऊ: शाम चार बजे पार्टी प्रवक्ताओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh