दुनिया

इटली, हालैंड, स्वीडन भी सुरक्षा परिषद की सीट के दावेदार

logo security council इटली, हालैंड, स्वीडन भी सुरक्षा परिषद की सीट के दावेदार

logo_security_councilजेनेवा। इटली, हालैंड और स्वीडन भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट पाने की कोशिश में पूरी तरह जुटे हुए हैं और यह बता रहे हैं कि इस सीट के लिए उनका चयन किस आधार पर होना चाहिए। 15 सदस्यीय परिषद में पश्चिमी समूह के लिए आरक्षित दो मुक्त सीटों के लिए मंगलवार को तीनों देशों ने अपनी दावेदारी पेश की। इन देशों के राजदूतों ने यह बताया कि यदि उन्हें वर्ष 2017 में शुरू हो रहे दो वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना जाता है तो उनकी कौन-कौन से कार्य करने की योजना है।

इस बारे में चल रही खुली बहस संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था में 10 अस्थायी सीटों के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव को रेखांकित करती है। इस बहस में सदस्य देश एवं गैर सरकारी संगठन प्रश्न पूछते हैं। इससे पहले बहस बंद दरवाजों के पीछे होती थी। सभी 193 सदस्य देश उम्मीदवारों के लिए 20 जून को वोट डालेंगे।

Related posts

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के डेढ़ दर्जन शहरों पर एयरस्ट्राइक का अलर्ट, लगातार बज रहे सायरन

Rahul

ट्रंप प्रशासन ने एच-1 बी वीजा नीति में बड़ा बदलाव करने का किया फैसला

rituraj

थेरेसा ने रूस के 23 राजनयिकों को दिया देश निकाला

lucknow bureua