featured Breaking News दुनिया

इटली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 159 हुई

italy earthquake इटली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 159 हुई

रोम। मध्य इटली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर आए 6.2 तीव्रता भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से कई गांव उजड़ गए हैं। ‘सीएनएन’ ने इटली की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएनएसए के हवाले से बताया कि भूकंप में अब तक 159 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित एमाट्रिस में बचाव कार्य जारी है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मातेओ रेन्जी ने 120 लोगों के मारे जाने और 386 के घायल होने की बात कही थी।

italy earthquake

रेन्जी ने चेताते हुए कहा था, “यह अंतिम आंकड़ा नहीं है।”कई लोगों के इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है जबकि बचावकर्मी दूरस्थ गांवों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमाट्रिस अपने परंपरागत एमाट्रिसियाना पास्ता के लिए जाना जाता है और इस सप्ताहांत में यह शहर सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों की व्यस्त था। रेड क्रॉस सोसाइटी की इटली शाखा ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 20 एंबुलेंस और खोजी कुत्ते भेजे हैं।

 

Related posts

ये हैं ‘खतरनाक’ प्रत्याशी, देखें कैसे जीतते हैं चुनाव, इनका स्टाइल है अलग

bharatkhabar

IPL के लिए बदल सकता है CPL का शेड्यूल, BCCI कर रही बात

pratiyush chaubey

सलमान खान हैं कैटरीना कैफ के ‘सच्चे दोस्त’

Trinath Mishra