हेल्थ

जाने रात में सोते वक्त अंडरगारमेंट्स पहनना सही है या नहीं

DFHGJ जाने रात में सोते वक्त अंडरगारमेंट्स पहनना सही है या नहीं

नई दिल्ली। लोगों के मन में अपने अंडरगारमेंट्स को लेकर कई सारे सवाल आते हैं। जैसे रात को सोते वक्त अंडरगारमेंट पहनना सही है या नहीं। लोग यही सोचते रहते हैं कि रात में अंडरगारमेंट पहनकर सोना स्वास्थ्य के लिए कितना सही है। बता दें कि अगर आप रात में बिना अंडरगारमेंट्स के सोते हैं तो ये आपकी त्वचा के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। बिना अंडरगारमेंट्स के सोने से आपकी त्वचा की नमी कम हो जाती है और बैकटीरिया आदि पनपते हैं। जिन लोगों को अकसर प्राइवेट पार्ट में संक्रामण हो जाता है उन लोगों को इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है।

DFHGJ जाने रात में सोते वक्त अंडरगारमेंट्स पहनना सही है या नहीं

इस बात की पुष्टी दो महिलाओं पर प्रेक्टिकल किया गया जिसके बाद सामने आया कि जो महिला अंडरगारमेंट्स के साथ सोती थी उसको कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन जो बिना अंडरगामेंट्स के सोती थी उसके शरीर में बैडशीट के कारण कई तरह के संक्रमण हो गए। अकसर कई लोगों को बैडशीट और टॉवल के कारण संक्रमण फैल जाता है। लेकिन अगर आप रात में अंडरगारमेंट्स पहन कर सोएंगे तो इन संक्रमण से बच सकते हैं। इससे बचने के लिए कई प्रकार बताए गए हैं।

निजी अंगों की होती है सुरक्षा

रात के वक्त अंडरगारमेंट पहनने से प्राइवेट पार्ट की सुरक्षा होती है। इससे उन्हे न तो कई चोट पहुंचती है और न ही किसी तरह का संक्रमण होता है।

शरीर में नहीं होता ड्राइनेस

रात में अंडरगारमेंट पहन कर सोने से आपके त्वचा ड्राइ नहीं होती और न ही किसी तरह के बैक्टिरियल इंफैक्शन होता है। मेनोपॉज होने पर अपने अंडरगारमेंच को वक्त-वक्त पर बदलते रहे। ताकि इंफैक्शन न हो।

बॉडी सहजता रहती है

अंडरगारमेंट पहनने से सहजता बनी रहती है। इससे आप कम्फरेट रहते हैं और कॉन्फिडेंट भी बना रहता है। रात के वक्त अचानक किसी के सामने आ जाने के कारण आपको शर्मिंदा भा नहीं होने पड़ता आपको ऐसा नहीं लगता कि आपने कुछ पहना नहीं है।

स्वच्छ रखते हैं अंडरगारमेंट

अंडरगारमेंट पहनकर सोने से आप स्वच्छ रहते हैं। इससे आपको हाईजिन मतलब स्वच्छता के नजरिेए से भी सही रहते हैं। इससे प्राइवेट पार्ट कवर रहते हैं और कोई इंफैक्शन भी नहीं होता है।

Related posts

Blackheads को हटाने के लिए घरेलू और आसान उपाय-आप भी आजमाएं

mohini kushwaha

महिलाओं को पीरियड्स में होने वाली समस्याओं से ऐसे मिलेगी राहत, आपके हर सवाल का जवाब..

Mamta Gautam

नहीं है डाइटिंग की जरुरत आसान तरीको से घटाए वजन

Srishti vishwakarma