Breaking News featured देश

वैक्सीनेशन का मंगलकार्य आरम्भ: पीएम मोदी बोल, “वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी”

WhatsApp Image 2021 01 16 at 11.05.55 AM वैक्सीनेशन का मंगलकार्य आरम्भ: पीएम मोदी बोल, "वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी"

नई दिल्ली। शनिवार की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई है। देश ही नहीं दुनियाभर के देशों में एक नए सवेरे की आशा जगी है। देर न करते हुए आपको बता दें कि शनिवार को वैक्सीनेशन का मंगल कार्य आरम्भ हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में वीडियों काॅन्फ्रेंहसिंग के जरिए इस शुभ कार्य की शुरुआत की जिसका पूरे देश को बेसबरी से इंतजार था। लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 3,006 साइट वर्चुअल रूप से जुड़ी रहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसबरी से इंतजार रहा है, सबकी जुबान पर यही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी। इसी के साथ पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी।

शनिवार को शुरु हुए टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसी के साथ टीके से सम्बंधित जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया, “कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है, कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी। अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं।”

Related posts

India Weather Forecast: 5 अप्रैल तक बारिश व तूफान की संभावना, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Rahul

अन्‍त्‍योदय के फार्मूले से यूपी फतह करेगी भाजपा

Shailendra Singh

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 62 अंकों की बढ़त

Rahul