दुनिया

इस्तांबुल हवाईअड्डा हमला : मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई

istanbul airport attack इस्तांबुल हवाईअड्डा हमला : मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई

इस्तांबुल| इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि 239 लोग घायल हैं। ‘बीबीसी’ ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह हमला मंगलवार रात को हुआ, तीन हमलावर टैक्सी से हवाईअड्डे पहुंचे और टर्मिनल के प्रवेश पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

 

istanbul

तुर्की के जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और इस हमले से डरे हए यात्रियों के मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस हमले के बाद बुधवार शाम हवाईअड्डे से उड़ानें बहाल कर दी गई।
(आईएएनएस)

Related posts

कोलकात से खुलना चलने वाली ट्रेन को पीएम मोदी और शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी

Rani Naqvi

भारत और चीन की सीमा पर लद्दाख में भिड़े सैनिक, काफी देर तक हुई थक्का मुक्की

Rani Naqvi

राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी ने जीती पहली बहस

shipra saxena