featured देश

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव,राबड़ी और तेजस्‍वी यादव को समन जारी

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव,राबड़ी और तेजस्‍वी यादव को समन जारी

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बतौर आरोपी पेश होने के लिए समन जारी किया है। लालू के साथ ही इस मामले में आरोपी के रूप में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी समन भेजा गया है।

lalu yadav आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव,राबड़ी और तेजस्‍वी यादव को समन जारी

ये भी पढें: हथिनी कुंड बैराज का पानी दिल्ली में लाएगा बाढ़, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

 

आपको बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था। सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य बीके अग्रवाल पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मंजूरी ले ली गई है। अग्रवाल आईआरसीटीसी के तत्कालीन समूह महाप्रबंधक थे।

 

ये भी पढें:दिल्ली में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

 

लालू प्रसाद और उनके परिजन के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता, बीके अग्रवाल, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पीके गोयल और आईआरसीटीसी के तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना को भी आरोप-पत्र में नामजद किया गया है।

 

आईआरसीटीसी के तत्कालीन समूह महाप्रबंधक वीके अस्थाना और सुजाता होटल्स के दो निदेशक और चाणक्य होटल के मालिक आरके गोयल और विनय कोचर को भी आरोप-पत्र में नामजद किया गया है। अब लारा प्रोजेक्ट्स के नाम से जानी जा रही डिलाइट मार्केटिंग कंपनी और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है।

 

By: Ritu Raj

 

 

Related posts

कालिन्दी एक्सप्रेस के चालक सहित 4 कर्मचारी निलंबित

Rahul srivastava

प्रयागराजः सपा नेता अबू आजमी का बड़ा हमला, सीएम योगी को बताया ‘माफिया’

Shailendra Singh

महिला दिवस पर ताजमहल सहित कई संरक्षित स्मारकों में महिला एंट्री फ्री

Aditya Mishra