मनोरंजन देश

पद्मावत पर विवाद जारी, धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग, ट्वीटर पर लिंक शेयर

booking पद्मावत पर विवाद जारी, धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग, ट्वीटर पर लिंक शेयर

नई दिल्ली। पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट का रुख साफ, बैन हटा दिया गया फिर भी राजस्थान और गुजरात में जमकर बवाल मच रहा है।वहीं जिन जगों पर फिल्म कि रिलीज हो रही है वहां धड़ाधड़ फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है। फिल्म के ट्वीटर हैंडल पर फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिंक शेयर किए गए हैं।

 

booking पद्मावत पर विवाद जारी, धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग, ट्वीटर पर लिंक शेयर

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जबरदस्त विरोध के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई।अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। दर्शकों में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज है।विरोध का चलते कहीं जगहं सक्रीनिंग रोकी गई है, लेकिन जिस जगह ये फिल्म रिलीज हो रही है वहां फटाफट शो बुक हो रहें हैं।

कई मल्टीप्लैक्स के मालिकों ने करणी सेना के विरोध करने से खौफ में रिलीज नहीं कर रहे हैं।अबोहर, इलाहाबाद, अमरावती, अमृतसर, अंगुल, आसनसोल, औरंगाबाद, बेंगलुरु, बरेली, बेलागवी (बेळगांव), भठिंडा, भुवनेश्वर, बर्दवान, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, दावणगेरे, देहरादून, धनबाद, धुरी, दुर्गापुर, गोरखपुर और कई छोटे बड़े शहरों में ये फिल्म रिलीज हो रही है।

Related posts

Mrs World 2022 : 21 साल बाद सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, जानें कौन हैं सरगम

Rahul

जन्मदिन विशेषः एक हादसे ने पूरी तरह बदल दी थी अनु अग्रवाल की जिंदगी

Vijay Shrer

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का एलान किया, डॉ. गुप्ता के परिवार को दिए जाएंगे 1 करोड़ रूपये

Rani Naqvi