featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

ISRO ने लॉन्च किया सफलतापूर्वक सेटेलाइट, जानिए कैसे करेगा काम IOS- 04

Screenshot 2022 02 14 095232 ISRO ने लॉन्च किया सफलतापूर्वक सेटेलाइट, जानिए कैसे करेगा काम IOS- 04

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस साल की सफलता पूर्वक सीढ़ी चढ़ने की ओर कदम बढ़ाते हुए सोमवार यानी आज सुबह 5:59 पर PSLV-C52 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। आपको बता दें 2022 का यह पहला प्रक्षेपण अभियान है। PSLV-C52 के माध्यम से धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह इओएस- 04 को अपने कक्षों पे भेजने के लिए 25 घंटे की उल्टी गिनती के साथ रविवार को शुरू हो गई थी। 

इसी के साथ दो अन्य छोटे सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है उपग्रहों की लॉन्चिंग के वक्त तालियां बजाकर इसका स्वागत किया गया है। 

क्या काम करेंगे यह उपग्रह

PSLV-C52 के माध्यम से ये उपग्रह इओएस- 04 धरती के कक्ष ऊपर भेजे गए हैं जो धरती पर नजर रखने का काम करेंगे इसके अतिरिक्त दो छोटे-छोटे ध्रुवीय उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए हैं इसके लिए रविवार को 25 घंटे और 30 मिनट पहले की उल्टी गिनती की गई। बता दे इओएस- 04 एक राडार इमेजिंग सेटेलाइट है। जिसका काम कृषि, वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी, बाढ़ मानचित्र, जल विज्ञान और मौसम संबंधित जानकारियों को एकत्रित करके भेजने हैं।

अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रह क्या करेंगे काम

वही दो छोटे छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा गया है उन्हें कोलोराडो यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। वही इसके अलावा एक उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा बनाया गया है। इन उपग्रहों के माध्यम से आयन मंडल और सूर्य की कोरोनल ऊष्मीय प्रक्रियाओं के बारे में शोध किया जाएगा। वही दूसरे उपग्रह के जरिए पृथ्वी के तापमान आद्रता के बारे में पता लगाया जाएगा। 

 

Related posts

झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे अध्यक्ष जेपी नड्डा

Trinath Mishra

तेल की कीमत एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर ,दिल्ली में डीजल 75 रुपये 46 पैसे

rituraj

चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने किया सीबीआई के सामने सरेंडर,

mahesh yadav