Breaking News featured देश राज्य

भारत ने लॉन्च किया उपग्रह EOS-01, मिलेगी सेना को मदद

ISRO to Launch Radar imaging Satellite

अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी के ऊंचाइयों को छूने वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने आज फिर से अपना परचम लहराया है. आज दोपहर करीब 3 इसरो ने PSLV-C49 के जरिए 10 उपग्रहों को लॉन्च किया. इसमें से 9 अंतरराष्ट्रीय उपग्रह हैं, जबकि एक भारत का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-01) है. प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुक्रवार को शुरू हुआ.

ISRO ने कहा- शुक्रवार को शुरू हुआ काउंट डाउन शुरू

इसरो ने शुक्रवार को कहा कि प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी49 के जरिए नौ अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 के सात नवंबर को होने वाले प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू हो गई है. प्रक्षेपण शनिवार को 15:02 बजे निर्धारित है. इसरो ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन: सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी), श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन के प्रक्षेपण की उलटी गिनती आज 13:02 बजे शुरू हुई.’’

बता दें कि जिन 10 उपग्रहों की आज लॉन्चिंग हुई है उनमें से भारत का एक, लिथुआनिया का एक, लक्समबर्ग के चार और अमेरिका के चार सैटेलाइट हैं. इन सभी सैटेलाइट्स को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का यह इस साल का पहला अंतरिक्ष मिशन है.

क्या है इसकी खासियत

हर मौसम में हर वक्त नजर रखने में सक्षम

बादलों के बीच भी साफ तस्वीर

दिन-रात की तस्वीरें लेने में सक्षम

कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन में मिलेगी मदद

दुश्मनों पर निगरानी रखने में करेगा मदद

Related posts

यूपी,बिहार समेत देश के कई राज्यों में आधीं तूफान के बाद बारिश,बिहार में 10 की मौत

mahesh yadav

विज्ञापन आवंटन पर भड़के यूके के पत्रकार, निदेशालय पर हुई जमकर नारेबाजी

bharatkhabar

अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

Trinath Mishra