Breaking News featured

अंतरिक्ष में लगाई भारत ने छलांग

ROCKET अंतरिक्ष में लगाई भारत ने छलांग

चेन्नई के श्रीहरिकोटा में सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने सफल तरीके से अपना सबसे भारी रॉकेट लॉन्च कर दिया है। इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट द्वारा संचार उपग्रह जीसैट-19 को लॉन्च किया है। इसरो अध्यक्ष के अनुसार GSLV मार्क-3 से डिजिटल भारत को काफी मजबूती मिलेगी और लोगों को नई इंटरनेट सेवा पाने का मौका मिलेगा।

  • भारत का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च
  • ISRO का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च
  • भारत का सबसे बड़ा और ताकतवर रॉकेट लॉन्च
  • ISRO ने रॉकेट को सफलता से किया लॉन्च
  • अंतरिक्ष में लगी भारत की छलांग
  • पूरी तरह से भारत में हुआ है रॉकेट का निर्माण
  • सफलता से किया गया रॉकेट लॉन्च
  • 640 टन वजनी है GSLV मार्क-3
  • रॉकेट की ऊंचाई 13 मंजिला इमारत जितनी
  • भारत का सबसे ज्यादा वजनी रॉकेट किया लॉन्च
  • रॉकेट बनाने में 15 साल का समय लगा
  • 160 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना है रॉकेट
  • जीसैट-19 का वजन 3 हजार 136 किलोग्राम
  • रॉकेट में हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में किया जाता है इस्तेमाल

Related posts

‘चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा’

Rahul srivastava

अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, विपक्षी दलों से चर्चा करेगी सरकार

Rahul

सबरीमाला मंदिर विवाद की पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav