Breaking News featured दुनिया

21 दिन का दूसरा सम्पूर्ण लॉकडाउन वाला पहला देश बना इजराइल

Israel Second Lockdown
  • भारत खबर || नई दिल्ली

Israel Second Lockdown: कोविड-19 का कहर पूरे दुनिया में जिस तरह से बढ़ता चला जा रहा है उसको देखते हुए इसराइल ने दूसरी बार 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। इसी के साथ अब चर्चा यह चल रही है कि क्या अब दुनिया लॉकडाउन के दूसरे फेज Second Lockdown में एंटर कर गई है?

इसी से जुड़ी हुई दूसरी खबर ब्रिटेन से आ रही जहां पर 6 महीने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि अगले 6 महीने तक कर्फ्यू लगा दिया गया है कोविड-19 संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है।

lockdown 21 दिन का दूसरा सम्पूर्ण लॉकडाउन वाला पहला देश बना इजराइल

 

दुनिया का पहला देश बना इजरायल

इजरायल 21 दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन (Israel Second Lockdown) लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। अगले कुछ दिनों तक देश में जिस तरह से पहले लॉकडाउन लगा था संपूर्ण लॉकडाउन लगा था ठीक उसी तरह से यह लॉकडाउन भी होगा। आम जनता को बाहर निकलने की छूट कब से कब तक मिलेगी इसकी भी जानकारी समय-समय पर सरकार देती रहेगी। बेवजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

Israel Second Lockdown
Israel Second Lockdown

तो क्या फिर से लग जाएगा लॉकडाउन

आपको बता देंगे कोविड-19 संक्रमण पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है और इससे मरने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है और हालांकि अभी तक इसका कोई टीका ढूंढा नहीं जा सका है कोई अभी दवाई भी ड्यूटी नहीं जा सकी है जिसको इस्तेमाल करके इसके संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। रूस ने कोविड-19 के वैक्सीन को ढूंढने का दावा जरूर किया है और अलग-अलग देशों में उसके पहले परीक्षण से लेकर के थर्ड स्टेज के परीक्षण तक का दावा किया है लेकिन अभी यह दावे पूरी तरीके से ठीक तब तक नहीं माने जाते जब तक कि इससे इसका कोई रिजल्ट ना जाए सामने।

Related posts

लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने फिर मारी आंख

Ankit Tripathi

केरल के तटीय ईलाकों में पहुंची ISIS के आतंकवादियों का ग्रुप, हाई एजर्ट जारी

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर: नगरोटा-चमलियाल में सेना पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

shipra saxena