featured दुनिया देश राज्य

गुजरात: रोड शो के बाद इजरायली पीएम ने उड़ाई मोदी के साथ पतंग, चरखा भी चलाया

pm modi

अहमदाबाद। पीएम मोदी और इजराइल के पीएम ने 8 किमी लंबे रोड शो के बाद अपनी पत्नी सारा के साथ साबरमती आश्रम के दर्शन किए। यहां उनका स्वागत सूती माला पहनाकर किया गया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति की मुर्ति पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पिता दी। आश्रम में इजरायली दंपति ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी से जुड़ी तमाम वस्‍तुएं देखी यहां तक कि चरखा भी चलाया। नेतन्‍याहू दंपति ने आश्रम में पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया।

pm modi
pm modi

बता दें कि इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू हुए रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्‍वागत के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ थी। 8 किमी लंबे इस रोड शो के दौरान पूरे रोड शो के दौरान भारत की सांस्‍कृतिक झलकियां दिखाने के लिए 50 मंच सजाए गए और कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के इंतजाम भी किए गए। प्रोटोकॉल तोड़ दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू का स्‍वागत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद में उनका और उनकी पत्‍नी सारा नेतन्‍याहू का स्‍वागत किया। इजरायली पीएम के स्‍वागत के लिए यहां जोर-शोर से तैयारियां की गयी हैं।

वहीं दोनों प्रधानमंत्री मिलकर देव धोलेरा गांव में आइक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वे बनासकांठा जिले के सुइगाम तालुका में मोबाइल वाटर डिसैलिनेशन वैन समर्पित करेंगे यह मशीन पानी के खारेपन को दूर करने में स्‍थानीय लोगों की मदद करेगी। इसके बाद साबरकांठा के वादराड में सब्जियों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी जाएंगे और विडियो लिंक के जरिए एक अन्य सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरूआत कच्छ में की जाएगी। दोनों प्रधानमंत्री वहां किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद नेतन्याहू मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। इस सब के बीच वे एक स्टार्टअप प्रदर्शनी में भी जाएंगे और इनोवेटर्स से बात करेंगे।

rani गुजरात: रोड शो के बाद इजरायली पीएम ने उड़ाई मोदी के साथ पतंग, चरखा भी चलाया रानी नक़वी

Related posts

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar

राफेल: दसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने दिया बयान,कहा-2019 से भारत को लड़ाकू विमान देना शुरू करेगा दसॉल्ट

rituraj

पाक पीएम नवाज शरीफ पर दर्ज हुई एफआईआर, सेना के खिलाफ भड़काने का आरोप

kumari ashu