featured दुनिया पर्यटन

जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में….

ydfgwerh जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....

नई दिल्ली। इंडियन नेवी इजरायल से मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स खरीद रही हैं अपनें चार शिप के लिए, बता दें कि पिछले महीने ही इजरायल और भारत के बीच 2 अरब डॅालर की डिफेंस डील हुई थी।

barak8aghhngf जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....

इजरायल की सर्फेस-टू-एयर लॉन्ग रेंज बराक 8 मिसाइल सिस्टम का एक भारतीय जहाज से पिछले हफ्ते कामयाब टेस्ट किया गया था। इसमें ट्रायल के दौरान एक खतरे का पता चला और एक इंटरसेप्टिव मिसाइल को लॉन्च करके टारगेट को खत्म कर किया गया था।

barak8a जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....

क्या हैं बराक 8?
सतह से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल।

20 सितबंर 2016 को सुबह 10 बजकर 15 मिनट ओडिशा के बालेश्वर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मोबाइल लांचर द्वारा किया गया।

बराक 8 मिसाइल की मारक क्षमता 70 से 90 किमी हैं।

barak8 जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....
साढ़े चार मीटर लंबी मिसाइल का वजन करीब तीन टन हैं और यह 70 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम हैं।
बराक-8 मिसाइल बहुउद्देशीय निगरानी और खतरे का पता लगाने वाली राडार प्रणाली से सुज्जित हैं।
शुरुआती 32 मिसाइले आइएनएस कोलकाता पर निर्धारित की जाएगी।
सतह से हवा में मार करने वाली आधुनिक प्रणाली देश के तटवर्ती गैस सुरक्षा के क्षेत्रों के लिए तैनात की जाएगी।

ydfgwerh जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स के हर अफसर को किसी भी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि LoC पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर वॉयलेशन कर रहा है। इसके अलावा, घाटी में टेररिस्ट अटैक और प्रोटेस्ट भी कई महीनों से जारी हैं।
ये पहली बार है जब एयर स्टाफ के चीफ ने सभी अफसरों को पर्सनल लेटर लिखा है। इससे पहले 1 मई 1950 को आर्मी चीफ केएम करियप्पा (तब जनरल) और 1 फरवरी 1986 को जनरल सुंदरजी ने अफसरों को लेटर लिखा था।
एयर चीफ ने और क्या लिखा?
धनोआ ने लिखा, “नई टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के साथ चलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। साथ ही, अपने दुश्मन से भी इस मामले में आगे रहना है। तभी जंग के हालात में हम सबसे अलग और जीतने की स्थिति में होंगे।”

 

    8e15e0b6 1bcc 4f70 b9e9 22e94c839d90 11 जानें बराक 8 मिसाइल के क्षमता के बारें में....   सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

फिलीपींस: सेना का C-130 विमान क्रैश, 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

pratiyush chaubey

शिवाजी महाराज को आज देश कर रहा याद, जानें उनकी जयंती पर रोचक बातें

Yashodhara Virodai

इस देश में इतनी भयानक बाढ़, मगरमच्छ पेड़ों और सड़कों पर चलने लगे हैं

Rani Naqvi