दुनिया वीडियो

आईएसआईएस ने वीडियो जारी कर फिर दी ईरान में शिया मुसलमानों को धमकी

islamic state, releases, video, threaten, attack, iran

तेहरान। इस्लामिक स्टेट ने ईरान को धमकी देते हुए एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने ईरान की राजधानी तेहरान पर एक बार फिर हमला करने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में धमकी देने वाले युवक ने मुंह पर काले रंग का मास्क पहने और हाथ में एके-47 रायफल थामे एक शख्स तेहरान पर हमला करने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही वीडियो में एक और लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में आईएसआईएस मीडिया का लोगों भी मौजूद है।

islamic state, releases, video, threaten, attack, iran
islamic state releases video

बता दें कि आईएसआईएस शिया समुदाय के दुश्मन हैं वो शिया बहुलता वाले ईरान को अपना दुश्मन मानते हैं। इससे पहले आईएसआईएस ने 7 जून को ईरान की संसद और अयातुल्ला खामैनी की दरगाह को अपना निशाना बनाया था। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में ईरान के रेवलूशनरी गार्ड्स ने 18 जून को आईएसआईएस के ठिकनों पर कई मिसाइलें दागी थी। इस पर ईरान के अधिकारियों ने हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। वीडियो में काले कपड़े से मुंह ढक कर धमकी देने वाला आतंकी अरबी में शिया मुस्लमानों के खिलाफ और उन्हें धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।

Related posts

कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

Pradeep sharma

हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट, अब तक 6 मौतें, 300 से ज्यादा लोग घायल

Rahul

Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश PM जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर दिखे घूमते

Rahul