featured दुनिया देश

अभी भी जिंदा है ISISI सरगना बगदादी- अमेरिकी रक्षा मंत्री

isisi, isisi chief baghdadi, alive, us defence secretary, james mattis

आईएस सरगना अबु बरक अल बगदादी अभी भी जिंदा है। ऐसा दावा है अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने किया है। जेम्स मैटिस ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें यह कहा गया है कि वह मर चुका है। रक्षा मंत्री का मानना है कि बगदादी अभी भी जिंदा है। उनका कहना है कि वह तब ही इस बात को मानेंगे जह उसके मरने के उन्हें पता लगेगा की उसे मार दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां अभी बगदादी की खोज में लगी हुई है।

isisi, isisi chief baghdadi, alive, us defence secretary, james mattis
isisi chief baghdadi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी को इराक में मारा गया है। रूसी सेना ने पिछले दिनों दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को उसके एक आवास पर हमला किया गया था। इस दौरान दावा किया गया था कि बगदादी मारा चुका है। गौरतलब है कि साल 2014 के बाद बगदादी का सार्वजनिक तौर पर दिखना बंद हो गया था। लेकिन उसके गायब होने के बाद भी उसके ऑडियो क्लिप भी सामने आते रहे थे।

जेम्स मैटिस का मानना है कि इस वक्त भी बगदादी आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और आतंकी संगठनों में वह अहम भूमिका निभा रहा है। बगदादी के सिर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है। साल 2014 और 2015 में भी बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया था लेकिन वह सभी दावे फेल हो गए थे। अगर इस राशि को भारत के हिसाब से देखा जाए तो यह कुल 160 करोड़ रुपए है। पहले भी कई बार बगदादी के मारे जाने की खबरें सामने आती रही हैं।

Related posts

अब प्रदेश में बनेगा ‘दवा ATM’, सीएम योगी ने दिया निर्देश

Shailendra Singh

योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

piyush shukla

‘ममता बनर्जी कहीं हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं’: साक्षी महाराज

bharatkhabar