देश Breaking News featured

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आतंकी को किया गिरफ्तार

आतंकी

राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने इस्लामिक स्टेट एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली में हमले की फिराक में घूम रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकी से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमे दिल्ली पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से विस्फोटक और हथियार बरामद किये गए है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि ISIS ऑपरेटिव को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई।

दिल्ली पुलिस को मिली थी आतंकी के होने की सूचना

ISIS के गिरफ्तार आंतकी की पहचान अब्दुल यूसुफ खान के रूप में हुई है। आंतकी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि आतंकी धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज इलाके में मौजूद है। जहां पर पुलिस द्वारा ने तलाशी अभियान चलाया। और एक आतंकी को गिरफ्तार किया।

पिस्टल और दो आईडी हुई बरामद

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसके बाद पुलिस ने सफलता पाते हुए आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आतंकी अकेला ही था और उसने दिल्ली में हमले की नापाक साजिश रची थी। पुलिस की टीम ने उसके कब्जे से पिस्टल और दो आईडी बरामद की है।

बम डिस्पोजल स्क्वॉयड को किया तैनात

इस मौके पर एनएसजी कमांडो तैनात कर किया गया। पुलिस द्वारा स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। बम डिस्पोजल स्क्वॉयड भी मौके पर भेजा जा चूका है। इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को डिफ्यूज करने की तैयारी चल रही है।

भारत में अपने पैर पसारने की फ़िराक में आतंकी

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS ) भारत में अपने पैर पसारने और अपने नापाक मंसूबों को लंबे समय से अंजाम देने की फ़िराक में है। वह भारत में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है जिसके चलते लगातार युवाओं के दिमाग में जहर घोलने का प्रयास कर रहा है। बुधवार को ही दिल्ली की एक अदालत के सामने दो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

सोशल मीडिया का कर रहा इस्तेमाल

ISIS देश में पैर पसारने के लिए नए नए तरीकों से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके जरिए युवाओं को भर्ती कर अपना आधार मजबूत करना चाहता था और अपनी टीम को अलग अलग इलाको में फैलाना चाहता था

Related posts

तुर्की के आठ सैन्य अधिकारियों को ग्रीस में दो महीने की जेल

bharatkhabar

हार्ट अटैक पड़ने के बाद सीएम जयललिता की हालत नाजुक, सीसीयू में भर्ती

shipra saxena

अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, यूएई से लाया गया बिचौलिया मिशेल

mahesh yadav