featured देश

कंधार हाइजैक के पीछे था आईएसआई का हाथः अजित डोभाल

Ajit doval कंधार हाइजैक के पीछे था आईएसआई का हाथः अजित डोभाल

नई दिल्ली। एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि 1999 में हुए कंधार विमान हाइजैक के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था। उनके मुताबिक 1999 में इंडियन एयरलाइंस के जिस विमान का अपहरण किया गया था, उसके अपहरणकर्ताओं को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का पूरा समर्थन मिला हुआ था।

Ajit doval कंधार हाइजैक के पीछे था आईएसआई का हाथः अजित डोभाल

अजित डोभाल ने इसका जिक्र मायरा मैकडॉनल्ड की किताब डिफीट इज ऐन ऑर्फनः हाउ पाकिस्तान लॉस्ट द ग्रेट साउथ एशियन वॉर में किया है। डोभाल ने बताया कि अगर तालिबानी अपहरणकर्ताओं को आईएसआई का समर्थन नहीं होता तो भारत ने इस संकट का समाधान कर लिया होता। उन्होंने कहा, कंधार में विमान के पास बहुत से तालिबान आतंकी थे और उनके पास हथियार थे। जब आतंकियों से बातचीत करने वाली टीम मौके पर पहुंची तो उसे एक अन्य चीज के बारे में पता चला। यह चीज थी मामले में आईएसआई की दखलअंदाजी।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को तब अपहृत कर लिया गया था जब वह काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मैंबर सवार थे। आतंकियों और भारत सरकार के बीच हुई बातचीत के दौरान ही आतंकियों ने इस विमान में सवार एक यात्री रुपन कात्याल की हत्या कर दी थी। अपहरणकर्ता इस विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई के बाद कंधार ले गए थे। काफी कोशिशों के बाद इस विमान को 31 दिसंबर 1999 को आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया था।

Related posts

अमित शाह को दूसरे दिन भी झारग्राम में रैली करने के लिए हेलिकाप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली

Rani Naqvi

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया केंद्र सरकार पर किया हमला

mahesh yadav

इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की किताबें अब हिन्दी में होंगी उपलब्ध

Srishti vishwakarma